बलरामपुर जिले में कोविड 19 टिकाकरण के लिए सर्वेक्षण एवं जागरूक करने गए शिक्षक पर कुल्हाड़ी से हमला, शिक्षक संघ ने कड़ी कार्यवाही की मांग की


बलरामपुर :- - बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन विकासखंड रामचंद्रपुर के द्वारा आज सेंदुरपार संकुल महावीरगंज में शिक्षक मानसरोवर सिंह के द्वारा कोरोना ट्रेसिंग और टीकाकरण हेतु ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे उसी समय ग्राम के ग्रामीण के द्वारा उनके ऊपर हमला किया गया जो कि घोर निंदा का विषय है साथ ही शिक्षकों की मांग है कि जिस शिक्षक की कोरोना हेतु ड्यूटी लगी है उसकी सुरक्षा सुनिश्चित हो और भविष्य में इस तरह कि घटना दोबारा न हो और सम्बंधित जो हमला किया है उनके विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने शिक्षक पर हमला करने महामारी अधिनियम के तहत उचित कानूनी कार्यवाही की जाए शिक्षक ने इसकी लिखित सुचना विजयनगर पुलिस चौकी में दी है साथ ही आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग भी की गई है।