नवसृजित मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी, तपती दोपहरी में 5 किलोमीटर दूर मतदान के लिए जाना पड़ा -

बहराइच- मिहींपुरवा पंचायत चुनाव में मतदाताओं के सहूलियत के लिए ग्राम सर्राकला में पहली बार बनाया गया था मतदान केंद्र जिसपर जोर शोर से शुरु हुआ था मतदान। लेकिन ऐकाएक नवसृजित मतदान केंद्र पर तकनीकी खामी के कारण एक बार फिर तपती दोपहरी में लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान के लिए जाना पड़ा। जबकि मतदान केंद्र बनाए जाने के समय जिम्मेदारों द्वारा तकनीकी विषयों पर ध्यान दिया गया होता तो ग्राम पंचायत सर्राकला के मजरा भरिया, कुण्डौली ,मियाटोली आदि मजरो के ग्रामीणों को कड़ी दुपहरिया में ज्यादा दुरी तय न करना होता।भरिया निवासी धनेश मौर्य,मजरा मियाटोली निवासी ऐनुद्दीन अंसारी,मो़.शमीम व सुमित्रा पत्नी धनेश आदि ने बताया कि जिम्मेदारों की गलती का खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है और कड़ी दुपहरिया में घर के समीप स्थित दूसरे मतदान केंद्र की जगह 5 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय कर मतदान करने नवसृजित मतदान केंद्र पर जाना पड़ रहा है।