बेंगलुरु आदमी, चीनी राष्ट्रीय, 20 अन्य मेगा लोन ऐप घोटाले में पकड़े गए

हैदराबाद: साइबर क्राइम पुलिस ने लोनएक्सप्रेस फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बीके कालप्पा (24) और मेगा लोन ऐप घोटाले में मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक चीनी नागरिक झू वेई सहित 21 अन्य को भी गिरफ्तार किया। आगे चल रही जाँच को आगे बढ़ाते हुए, उन बैंक खातों को चिन्हित किया गया है जो ऋण ऐप्स से जुड़े हैं।

इन खातों में उनके करीब 400 करोड़ रुपये हैं। अन्य आरोपियों में के नागराजू, सिंगी मधु बाबू और पल्ले जीवन ज्योति शामिल हैं। पुलिस ने एक चीनी राष्ट्रीय यी बाई सहित पीटी वारंट पर 4 आरोपी व्यक्तियों को नियमित किया है।