रोडवेज व प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर मे तीन की मौत,नौ घायल - लखनऊ गोंडा मार्ग की घटना -

बहराइच - जरवलरोड थाना क्षेत्र में आमने-सामने दो बसों में टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। जिनमे से दो की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस नव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रो-रोकर बुरा हाल है। जरवलरोड थाना क्षेत्र में गोंडा - लखनऊ मार्ग पर शुक्ला ढाबा स्थित है। बीती रात लखनऊ से गोंडा जा रही रोडवेज बस नम्बर UP77 T 4397 व गोण्डा से लखनऊ की ओर जा रही प्राइवेट बस नम्बर UP81 DT 1115 की आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों बसों का अगला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। जबरदस्त टक्कर होने के कारण दोनों बसों मे सवार चालक रामचंद्र,शिवनाथ शुक्ला पुत्र पप्पू शुक्ला निवासी माझा तरहट थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा व आकाश तिवारी पुत्र राम राखन निवासी भगहर बुलंद थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं। जबकि 12 लोग घायल हो गए। बस हादसे की सूचना पर जरवलरोड थानाध्यक्ष अरुण द्विवेदी दलबल के साथ मौके पर पहुँचे तो देखा कि लोग खून से लथपथ पड़े थे। थानाध्यक्ष ने तत्काल घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजंय सिंह व कैसरगंज की पुलिस मौके पर पहुँची। लगभग एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां से चार की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एएसपी कुंवर ज्ञानजंय सिंह ने बताया कि हादसे में दोनो बसों के चालक व एक यात्री की मौत हुई है, जबकि 9 लोग घायल है। जिनमे चार को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। दुर्घटना में घायल लोगो के नाम हनीफ पुत्र अब्दुल हक निवासी सिरौला थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच। विजय शंकर पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी देदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच। प्रदुम्न तिवारी पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी लालापुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा। प्रदीप यादव पुत्र तिलकराम यादव निवासी बेदूभार थाना मटेरा जनपद बहराइच। हिमाँशु दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा। प्रखर दूबे पुत्र देवेन्द्र नाथ निवासी रमचेरा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।