सकलडीहा- एसडीएम व सीओ द्वारा ग्रामीण इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च

एसडीएम व सीओ द्वारा ग्रामीण इलाकों में किया गया फ्लैग मार्च

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सकलडीहा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में अधिकारी लगातार सक्रिय हैं और चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं और लगातार क्षेत्र में उनके द्वारा भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।

और उसी क्रम में शनिवार को सकलडीहा एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा और सीओ श्रुति गुप्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों धानापुर आवाज पुर और गोरापुर इत्यादि गांव में भ्रमण किया गया और ग्रामीणों से बातचीत की गई तथा मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों को एक पर्ची वितरित की जा रही है जिस पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का नंबर अंकित है। जिसको देखकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा यह अपील किया गया कि अगर गांव में किसी भी व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाने का कार्य किया जा रहा हो तो तुरंत इस नंबरों पर सूचित करें जिससे तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन द्वारा अराजक तत्वों को पकड़ कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा सके।