कासगंज जिले में एक बार फिर फूटा कोरोना बम

44 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से प्राासन में मचा हड़कंप

मरीजो को आईसोलेाट कर स्वास्थ्य विभाग जुटा इलाको को सैनिटाइज कराने में

कासगंज। जनपद में सोमवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटने से जिले में हड़कंप मच गया। एक साथ 44 नये कोविड के पाॅजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के चिंतित हो गया।आनन फानन में सभी मरीजो को आईसोलेट कर इलाके में छिड़काव का कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया है।
देश भर के साथ कासगंज जनपद में भी कोरोना संक्रमण के हैरान करने वाले आकंडे लगातार सामने आ रहे हैं।ऐसा ही आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की आई एक रिपोर्ट ने जनपद को हिला कर रख दिया है। एक साथ 44 नये कोरोना के पाॅजिटिव मरीज आने से स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजो को आईसोलेट कर दिया है। वहीं पाॅजिटिव आये मरीजो के संपंर्क आये लोगों की भी लिस्ट खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि �समय रहते उनकी जांच कराई जा सके।वहीं मिलने वाले मरीजो के इलाको को सीज कर सैनिटाइजर का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं उनके परिजनों को होमआईसोलेट करने के निर्देष दिये है