चौमहला कस्बे में 7 दिन से बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर कस्बे के प्रयास ग्रुप की महिलाओ व लोगो ने SDM के नाम दिया ज्ञापन,स्थानीय पंचायत हुई नकारा,सफाई व्यवस्था सुधरवाने की मांग

झालावाड/चौमहला/सिटी अपडेट: झालावाड ज़िले की ग्राम पंचायत चौमहला कस्बे में फैल रही गंदगी व बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर चौमहला कस्बेवासी व सामाजिक प्रयास ग्रुप की महिलाओ द्वारा उपखंड अधिकारी के नाम गंगधार तहसीलदार को ज्ञापन दिया।ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार केंद्र सरकार कोरोना महामारी को लेकर गंभीर है। माननीय सुप्रीम कोर्ट भी अनुच्छेद 21 के तहत व्यक्तियों के जीवन जीने के अधिकार में सफाई का अधिकार भी शामिल है।लेकिन ग्राम पंचायत चौमहला द्वारा निराशाजनक रवैया के कारण ग्राम पंचायत कोल्वी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला की सफाई व्यवस्था गत 7 दिनों से एकदम बिगड़ चुकी है।कस्बे की नालियों में कचरा व प्लास्टिक जमा पड़ा हुआ है जिसके कारण बुरी बदबू दुर्गंध आ रही है और जगह-जगह कचरे के ढेर पढ़े हुए हैं जिससे कि अधिक बीमारी के संक्रमण भी बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। वही गन्दगी धूल के कारण मौसमी बीमारी व सर्दी खासी के हालात बन रहे है।साथ ही ढेर पड़े कचरे व प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर जलाया जा रहा है जिसके कारण प्रदूषण व वातावरण दूषित हो रहा है।इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधरवाये।साथ ही महिलाओ द्वारा सफाई की व्यवस्था पर चिंता जताई।ज्ञापन में पूर्व में विकास अधिकारी द्वारा भी ऐसे हालात पर निरीक्षण किया था व आश्वासन दिया गया था लेकिन हालात बिगड़े हुए है।वही पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी लेकिन कोई समाधान नही हुआ।वही लोगो ने पंचायत सरपंच की कार्यशैली को नाकाम बताया।इस दौरान ज्ञापन देने में कुलदीप दशोरा,प्रयास ग्रुप संचालिका गुणमाला पिछोलिया, पिंकी डोसी,मनीषा जैन व सुनीता जैन मौजूद रही।