त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन में प्रत्याशियों ने बढ़ चढ़कर की हिस्सेदारी पुलिस उपाधीक्षक व नायब तहसीलदार नामांकन से लेकर देर शाम तक रहे डटे

शाहगढ़-अमेठी

लोकतंत्र की बारात में आधी आबादी का जज्बा पँचायत चुनाव में हिस्सेदारी देखने के लायक थी। नामांकन भरने के लिये महिलाएँ घुघट के साथ मास्क पहन के आयी। तथा पुरुष प्रत्याशी मास्क के साथ दिखे। महिलाये कल तक जो घरों में कैद रहती थी। वह खुले माहौल में नामंकन पत्र जमा करने आयी। नामांकन के प्रथम दिवस विकास खण्ड पर प्रत्याशियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी ली। जिसमे महिलाये व नवविवाहिता भी काफी आगे रही। जिसमें विदित हो कि त्रिस्तरीय पँचायत चुनाव में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड सदस्य के नामांकन फार्म जमा हो रहे है। जिसमे विकास खण्ड के 39 ग्रामसभाओं के सभी पदों के नामांकन फार्म जमा किये गये। जिसमे काफी संख्या में प्रत्याशी पहुँचकर अपना नामांकन फार्म जमा किये। नामांकन स्थल पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बहाल रहे, कोविड 19 का अक्षरशः पालन हो के परिपेक्ष में जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय, सीओ रवि प्रताप सिंह सुबह से लेकर देर शाम तक डटे रहे। प्रत्याशियों को बीच बीच मे जाकर सोशल डिस्टेंशिंग का अनुपालन व जीवंत ग्रामीण लोकतंत्र के अनुपालन हेतु लोगो आदर्श चुनाव संहिता का पालन करने हेतु प्रोत्साहित करते रहे। संयुक्त मजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य फोन पर नायब तहसीलदार को आदेशित करते रहे। तथा अपने आदेशो का कड़ाई से अनुपालन करने के लिये कहा तथा प्रत्याशियों को यह संदेश दिये कि सभी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में किसी तरह लोभ प्रलोभन व जहरीली शराब का वितरण न करे। यदि ऐसा करते पकड़े गये, तो किसी प्रत्याशी को बख्शा नही जायेगा। चाहे वह कितना भी क्यो रसूखदार न हो। उसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर आर ओ राम मिलन, खण्ड विकास अधिकारी अभिषेक पटेल, एडीओ पँचायत रामदीन, लेखपाल सरयू यादव, रंजीत यादव, रवीन्द्र सिंह प्रभारी मुंशीगंज, तरुण पटेल चौकी प्रभारी शाहगढ़, उपनिरीक्षक ओ पी सिंह आदि मौजूद रहे।