मनीष कुमार नोनिवाल का आईइएस में हुआ चयन, क्षेत्र व समाज का किया नाम रोशन

मनीष कुमार नोनिवाल का आईइएस में हुआ चयन

क्षेत्र व समाज का किया नाम रोशन

हिण्डौन सिटी /मदन मोहन भास्कर । हिण्डौन के समीपवर्ती गांव ढहरा निवासी मनीष कुमार नोनिवाल पुत्र मानसिंह का भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयन हुआ है। सोमवार को यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में मनीष कुमार ने ऑल इंडिया में सामान्य वर्ग में 111वीं रैंक हासिल करके हिण्डौन क्षेत्र व जाटव समाज का नाम रोशन किया है। आईइएस में चयन होने पर हिण्डौन के बड़कापुरा स्थित उनके आवास पर ग्रामीणों व सर्व समाज के लोगों ने मनीष कुमार का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ये सफलता मनीष ने मात्र 23 वर्ष की उम्र में हासिल की है। मनीष के पिता मानसिंह वरिष्ठ अध्यापक हैं एवं मां मंजू देवी गृहिणी हैं। जो खान-पान का सदैव विशेष ध्यान रखतीं है। छोटा भाई रोहित कुमार एम.बी.बी.एस.कर रहा है एवं बहिन भावना कुमारी नीट की तैयारी कर रही है। इनके पिता का हमेशा ही पर्यावरण के प्रति बहुत ही लगाव रहा है पर्यावरण बचाने के कार्यक्रमों बढ़ - चढ़कर हिस्सा लेते है। समाज सुधार के लिए समाज में शिक्षा के प्रति लगाव,नारी शिक्षा की जागरुकता,पाखण्डों,नशा,जुआ- सट्टा,दहेज- प्रथा,बाल विवाह,मृत्युभोज आदि दूर करने में अपनी अहम भूमिका निभाते है।
मनीष के चाचा बबलेश ने बताया कि मनीष शुरू से ही प्रतिभाशाली रहा है। इन्होंने 10वीं कक्षा बड़कापुरा के वंदना पब्लिक स्कूल से,12वीं कक्षा हिण्डौन के निजी विद्यालय से एवं बीटेक एमएनआईटी जयपुर उत्तीर्ण की थी। विगत 26 मार्च को उसने यूपीएससी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में भाग लिया था।
इस उपलब्धि से जाटव समाज व हिण्डौन क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र वासी भविष्य में विकास की आश लगाने लगे। इस सफलता पर रिंकू कुमार जाटव,ओम प्रकाश वर्मा,केशव,सुरेंद्र,अश्वनी,रिंकू करसोलिया,लोकेश कोटवास,डॉ.राकेश करसोलिया,अमित,अशोक, देशराज,पिंटू,रामवीर जटोलिया आदि ने बधाई दी एवं मदन मोहन भास्कर,बबलेश कुमार अध्यापक,राजेश कुमार अध्यापक,राजेन्द्र अध्यापक, व्याख्याता,अमरचंद्र,सुनील,पड़ोसियों,रिश्तेदारों व क्षेत्रवासियों ने मनीष व परिजनों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

खबर लगवाने के लिए मेरे से सम्पर्क करें एवं नीचे दी गई लिंक पर जाकर मेरे पेज को फॉलो करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/