करौली पुलिस की मादक पदार्थो के विरूद्व सबसे बडी कार्यवाही, 90 लाख रूपये के मादक पदार्थ जप्त

करौली पुलिस की मादक पदार्थो के विरूद्व सबसे बडी कार्यवाही, 90 लाख रूपये के मादक पदार्थ जप्त

जिला स्पेशल टीम व थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी की सयुक्त कार्यवाही में


700 ग्राम स्मैक, एक किलोग्राम अफगानी स्मैक, एक किलोग्राम स्मैक में मिलाने वाली चाल(टांका) तथा स्मैक बिक्री की राशि 28390/- रूपये एक बिना नम्बरी पल्सर मोटर साईकिल जप्त

दो प्रमुख स्मैक तस्कर व एक महिला तस्कर गिरफ्तार


हिण्डौन सिटी / मदन मोहन भास्कर ।


पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला करौली में अवैध मादक पदार्थो (स्मैक,गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन का प्रचलन बढ रहा है, युवा वर्ग में स्मैक की लत बढने लगी है, युवा वर्ग स्मैक की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहे है। उक्त नशे के कारोबार पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने एवं जिला करौली को नशामुक्त बनाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, उपयोग, परिवहन के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) एवं थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन सिटी द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए प्रमुख स्मैक तस्कर गोविन्द पुत्र चेतराम जाति गुर्जर निवासी भूरीकापुरा बेडा बनकी थाना सदर हिण्डौन, कारूदास पुत्र जगदीश दास जाति बैरागी निवासी कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ एवं कांताबाई पत्नी कारूदास जाति बैरागी निवासी कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ सहित तीन स्मैक तस्करों को 700 ग्राम स्मैक, एक किलोग्राम अफगानी स्मैक एवं एक किलोग्राम स्मैक में मिलाने वाली चाल (टांका) तथा स्मैक बिक्री की राशि 28390/-रूपये व परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नम्बरी पल्सर मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल हुई है।
जिला करौली में अवैध मादक पदार्थो (स्मैक, गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों में अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है इस नशे से युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अवैध मादक पदार्थो के बढते हुए कारोबार को गम्भीरता से लेते हुए समस्त वृताधिकारी/थानाधिकारीगणों एवं जिला स्पेशल टीम को इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्व ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
रविवार को थानाधिकारी नई मण्डी हिण्डौन सिटी दिनेश कुमार मीना, पुलिस निरीक्षक मय महेन्द्रसिंह, उप निरीक्षक, रामवीरसिंह,सहायक उप निरीक्षक धीरज कानि., शीशराम कानि., रामेश्वर कानि. , विजय पाराशर कानि., ज्योति म. कानि. व जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह उप निरीक्षक, राजवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक, परमजीत सिंह कानि., मानसिंह कानि., तेजवीर कानि. , मोहनसिंह कानि. , नरेन्द्र सिंह कानि., संदीप कानि. गस्त के दौरान बांजना फाटक की तरफ से एक पल्सर मोटर साईकिल बिना नम्बरी जिस पर दो व्यक्ति एवं एक महिला बैठी हुई थी आती दिखाई दी जो पुलिस जीपों को देखकर मोटर साईकिल को वापस घुमाने लगे तो हडबड़ाहट में मोटर साईकिल फिसल गई तथा वापस नहीं घूम सकी, संदेह होने पर थानाधिकारी दिनेश कुमार मीना,पुलिस निरीक्षक व जिला स्पेशल टीम के सदस्य परमजीतसिंह कानि. तेजवीर कानि. मोहनसिंह कानि. द्वारा तत्परता दिखाते हुए उनको रोका तो मोटर साईकिल चालक व पीछे बैठे हुए व्यक्ति द्वारा अपने बैगों को छुपाने की कोशिश करने लगे, थानाधिकारी दिनेश कुमार मीना द्वारा उक्त व्यक्तियों से वापस भागने का कारण पूछा तो दोनो व्यक्तियों ने हडबडाहट में अलग-अलग बताया, इस प्रकार उक्त व्यक्तियों का पुलिस जाप्ता को देखकर भागना व घबराना संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। पुलिस टीम को इनके पास कोई भी आपत्ति जनक वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम गोविन्द पुत्र चेतराम जाति गुर्जर निवासी भूरीकापुरा बेडा बनकी थाना सदर हिण्डौन का होना बताया गया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से पीठ पर लटके हुए लाल रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ 350 ग्राम स्मैक एवं एक किलोग्राम स्मैक में मिलाने वाली चाल (टांका) तथा स्मैक बिक्री के 7540/- रूपये मिले एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कारूदास पुत्र जगदीश दास जाति बैरागी निवासी कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ का होना बताया गया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई उसके कब्जे से पीठ पर लटके हुए सफेद रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ 300 ग्राम स्मैक एवं एक किलोग्राम अफगानी स्मैक (स्मैक में मिलाने वाली पॉवर) तथा स्मैक बिक्री के 20850/- रूपये मिले तथा साथ बैठी महिला से महिला कानि. द्वारा पूछने पर अपना नाम कांताबाई पत्नी कारूदास जाति बैरागी निवासी कोटरी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ का होना बताया गया जिसकी नियमानुसार महिला कानि. द्वारा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 50 ग्राम स्मैक मिली इस प्रकार तीनों व्यक्तियों से कुल 700 ग्राम स्मैक, एक किलोग्राम अफगानी स्मैक एवं एक किलोग्राम स्मैक में मिलाने वाली चाल(टांका) तथा स्मैक बिक्री की राशि 28390/-रूपये व परिवहन में प्रयुक्त एक बिना नम्बरी पल्सर मोटर साईकिल को मौके पर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शुदा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त लोगों के बारे में कडाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है। कस्वा हिण्डौन सिटी क्षेत्र के प्रमुख स्मैक तस्कर गोविन्द गुर्जर के विरूद्व एक दर्जन से अधिक गम्भीर प्रकृति के प्रकरण दर्ज है।
अवैध मादक पदार्थ स्मैक की कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम- जिला स्पेशल टीम करौली (डी.एस.टी.)यदुवीरसिंह उप निरीक्षक प्रभारी ,राजवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक,घनश्याम सहायक उप निरीक्षक, जिलयसिंह कानि.,परमजीत सिंह कानि.,मानसिंह कानि. ,नरेन्द्र बैसला कानि.,संदीप कानि. ,तेजवीर कानि. ,मोहनसिंह कानि, सुखवीर कानि. ,हरीसिंह कानि. ,
थाना नईमण्डी हिण्डौन सिटी पुलिस टीम- दिनेश कुमार मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी,महेन्द्रसिंह उप निरीक्षक ,रामवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक, धीरज कानि. 1139,
,शीशराम कानि. 129,रामेश्वर कानि. 384,विजय पाराशर कानि. 1086,ज्योति म. कानि. 284

उपरोक्त पुलिस टीमों को पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा नगद ईनाम मय प्रसंशा-पत्र प्रदान किया जायेगा।
इस कार्यवाही में टीम (डीएसटी) के परमजीत सिंह कानि 1272, तेजवीर कानि 1344 व मोहनसिंह कानि. 1093 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्टर- मदन मोहन भास्कर

खबर लगवाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाकर मेरे पेजबको फॉलो करें।

https://www.facebook.com/Madan-Mohan-Bhaskar-113800893377500/