लोनी क्षेत्र के ग्राम मेवला भट्टी में है गांव का बुरा हाल।

लोनी ग्राम पंचायत में मेवला भट्टी गांव में पिछले 5 वर्षों में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ और गांव वाले बद से बतर जिंदगी जी रहे हैं गांव वालों का कहना है कि गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हुआ और ग्राम प्रधान महेश गुजर ने गांव में भेदभाव किया जिसकी वजह से हमें पूरे गांव को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है क्योंकि ना ही हमारे गांव में पुस्तकालय की व्यवस्था कर आई गई है और cctv कैमरे की भी उपलब्धियां नहीं कराई गई और ना ही गांव के अंदर पानी की निकासी है बल्कि गांव की नालियों से निकला हुआ पानी गांव वालों के खेतों में आकर रूक जाता है जिसे उनका बड़ा नुकसान होता है गांव वालों का कहना है कि वोट मांगने से पहले वादे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं लेकिन वे वादे पूरे नहीं होते जिसका खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ता है

ग्राम पंचायत में मेवला भट्टी के निवासियों ने यह भी बताया कि गांव में जगह-जगह पानी रुक जाता है और निकलने का रास्ता नहीं होता प्रधान अपने घर के सामने एक दम साफ सफाई रखता है लेकिन हमारे घर के सामने कूड़ा करकट जमा हो जाता है उसको नहीं उठाता जिसकी वजह से हमें बदबू गलती की जिंदगी जीनी पढ़ रही है