13 अवैध पिस्टल व 01 अवैध देशी कट्टे सहित 09 व्यक्तियो की किया गिरफ्तार*

चित्तौड़गंढ।दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के कम हिम्मतसिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में दिनांक 05.04.2021 को जिला चित्तौडगढ के अलग-अलग थानो द्वारा कार्यवाही करते हुये कुल 13 पिस्टल मय 11 कारतुस व 01 देशी कट्टा सहित कुल 09 व्यक्तियों को गिरफतार किया गया
पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा की गई कार्यवाही दिनांक 05.04.2021 को वृत्ताधिकारी निम्बाहेडा जगराम मीणा व हरेन्द्रसिंह सोढा थानाधिकारी थाना निम्बाहेडा कोतवाली के निर्देशन में सुरेश उ.नि. मय जाप्ता द्वारा 04 व्यक्तियो को गिरफतार उनके कब्जे से 09 पिस्टल सहित 07 कारतुस जप्त कर निम्न लिखित अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया ।01.रवि सरगरा पिता जगदीश सरगरा उम्र 22 साल निवासील बडौली माधोसिंह हाल आदर्श कोलोनी निम्बाहेडा के कब्जे से 03 पीस्टल मय 02 कारतुस 02. नितिन पिता राकेश शर्मा उम्र 21 साल निवासी अरिहन्त नगर निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के कब्जे से 01 पीस्टल मय 01 कारतुस 03.जीवराज पिता रामकरण गुर्जर उम्र उम्र 21 साल निवासी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के कब्जे से 03 पीस्टल मय 02 कारतुस 04. कमल पिता कैलाश कीर उम्र 21 साल निवासी कल्याणपुरा थाना कोतवाली निम्बाहेडा के कब्जे से 02 पीस्टल मय 02 कारतुस पुलिस थाना भदेसर द्वारा की गई कार्यवाही
दिनांक 05.04.2021 को वृत्ताधिकारी भदेसर श्रीमति अदिति चौधरी के निर्देशन सज्जनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भदेसर मय जाप्ता द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जप्त किया गया
वेदप्रकाश उर्फ डाडम पिता भैरूलाल जाट निवासी आसावरा माता थाना भदेसर जिला चित्तौडगढ़ के कब्जे से 01 अवैध देशी कट्टा

पुलिस थाना निकुम्भ द्वारा की गई कार्यवाही

दिनांक 05.04.2021 को वृत्ताधिकारी बडीसादडी श्री आशीष कुमार के निर्देशन में श्री विनोद मेनारिया उ.नि.थानाधिकारी थाना निकुम्भ मय जाप्ता द्वारा 02 व्यक्तियो को गिरफतार कर उसके कब्जे से 03 पीस्टल मय 02 कारतुस जप्त कर गिरफ्तार किये गये।

1- भरत पिता रंग लाल कुमावत उम्र 25 साल निवासी खोडिप थाना निकुम्भ के कब्जे से 01 पीस्टल

2- जीवन पिता जगदीश कुमावत उम्र 26 साल निवासी खोडिप थाना निकुम्भ के कब्जे से

02 पीस्टल मय 02 कारतुस

कार्यवाही करने वाली टीम के सदस्य
01. सुरेश उ.नि. 2. प्रहलादसिंह सउनि 3.मुस्ताक हैडकानि.नं 57 4.विनोद कानि 875 5 नाराय लाल कानि. 1416 6. रोशन लाल कानि. 241 7.रतनसिंह कानि 886 8.अमित कुमार कानि. 1596 9.सज्जनसिंह कानि 1336 10. सरजीत कानि 394 11.जगदीश कानि. 1191 12. अशोक कानि 891