पसान अस्पताल का नोटिस बोर्ड बता रहा यहां डॉक्टर है ना स्टॉफ नर्स ।आयुष मेडिकल ऑफिसर ,और आर एम ए के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

पसान.... मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही मरीजों को मुंह चिढ़ाता यह सूचना बोर्ड शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान का है ,जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर वनांचल में संचालित पसान पी एस सी आसपास के 30-35 गांव को कवर करता हैं अस्पताल के दायरे में रहने वाले लोगों को अपने दर्द से राहत पाने का यही सबसे नजदीक ठिकाना है लेकिन यहां कोई एम बी बी एस डॉक्टर नही है वो तो भला हो यहां पदस्थ आयुष व आर एम ए डॉक्टर का जो मरीजों को प्राथमिक उपचार कर अन्यत्र रिफर कर देते है ।।� � � � � � � � � � � � � � � � � � � � � पी एम के लिए पोड़ी उपरोड़ा की दौड़� � � � � � � � � � डॉ का पद रिक्त होने से जहां कर्मचारियों पर काम का बोझ है� शहर से दूर खोले गए अस्पताल महज दिखावा साबित हो रहा है ,परेशानी तो तब ज्यादा होती है जब पोस्टमार्टम के लिए 80 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा जाना पड़ता हैं।� � � � � � � � � आर एम ए व आयुष वही रहकर संभाल रहे कमान।� � � � आयुष� डॉ मधुरेखा सिंह और प्रवीण कुमार पर अस्पताल का दारोमदार टीका है इनके साथ सबसे अनुभवी वार्ड बॉय रामेश्वर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं� � � � � � � � � � � � � � � � � � �डॉक्टर के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है।� � � � � � � � � � � � �यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार नेताओं और आला अधिकारियों को यहाँ की समस्या बता चुके है पर उन्हें डॉ के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है।� � ��अब देखना होगा कि आखिर प्रशासन कब जागेगा और पसान को एकएम बी बी एस डॉक्टर मिलेगा