अवैध बजरी परिवहन करते पुलिस ने ट्रेलर को किया जब्त

जहाजपुर अल सुबह अवैध बजरी परिवहन करते पुलिस ने चावंडिया चौराहे से ट्रेलर को जप्त किया।

थाना अधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकथाम के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। अल सुबह गश्त के दौरान अवैध बजरी भरकर परिवहन कर रहे एक ट्रेलर को पुलिस ने जप्त कर थाने पर खड़ा करवाया। माइनिंग विभाग व परिवहन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बजरी परिवहन करते हुए पायें गऐ वाहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पूर्व में भी 17 मार्च की रात को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शक्करगढ़ थाने के बाहर फर्जी रवन्ना का भंडाफोड़ करते हुए 38 गाड़ियों को जप्त किया था। आए दिन पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन को रोकने के लिए अथक प्रयास करती रही है बावजूद इसके बजरी माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए अवैध बजरी खनन व परिवहन करते दिखाई देते हैं।