कुरुद अंग्रेजी शराब दुकान के पास संचालित खोमचे का हो रहा विरोध, आबकारी विभाग द्वारा करवाया गया बंद,

कुरुद:- देशी शराब दुकान परिसर में चल रहे छोटे छोटे खोमचों में दो दिनों पूर्व आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुवे खाने पीने की वस्तुओं को शराब लेने वालो को मुफ्त में बाट दिया गया था,कार्यवाही से नाराज दुकानदार गुरुवार को लामबंद होकर अंग्रेजी शराब दुकान के पास संचालित खोमचे को बंद नही करवाये जाने की नाराजगी व्यक्त करते हुवे विरोध करने लगें,जिसकी जानकारी आबकारी अधिकारी को दी गई मौके पर पहुचे आबकारी अधिकारी श्री जायसवाल से चर्चा कर दुकानदारों ने खोमचे को बंद करवाने एवं खाली करवाने निवेदन किया जिस पर अधिकारी श्री जायसवाल द्वारा उच्च अधिकारियों को दुरभाष पर जानकारी दी आबकारी अधिकारी श्री यदु मौके पर पहुँच कर तत्काल खोमचे को बंद करवाकर खोमचा संचालक को खोमचा बन्द करने आदेशित किया,एवं उपस्थित लोगों को मौखिक रूप से आगे संचालित नही होने का आश्वासन दिया,वहाँ आये हुवे लोगो से पूछने पर बताया गया कि आबकारी विभाग खोमचों को लेकर दोहरा नीति अपनाते हैं, विभाग द्वारा आये गए दिन देशी शराब दुकान के पास संचालित हमारे छोटे छोटे दुकानों पर कार्यवाही करते हुवे समान को फेकना,सामानों को जप्ती बनाना,शराब पिलाते हो कहकर केस बनाने की कार्यवाही करते आ रहे हैं,दूसरी ओर अंग्रेजी शराब दुकान के पास संचालित खोमचे पर कभी कार्यवाही नही करते हैं इस खोमचे का संचालन सत्ता पक्ष के कुछ लोगो द्वारा किया जाता हैं, सिर्फ छोटे लोगो को परेशान करते हैं इन छोटे छोटे दुकानों के भरोसे हम अपना परिवार चलाते हैं,कार्यवाही करनी है तो सभी पर करनी चाहिए।