कविता चौधरी सेंट्रल एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर पद पर चयनित

18 वर्ष की आयु में सीए बनी कविता चौधरी का सेंट्रल एक्साईज विभाग में इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन
हिण्डौन सिटी।शहर की साधना कॉलोनी निवासी कविता चौधरी का सेंट्रल एक्साइज विभाग में इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है।उनके चयन पर युवा जाट महासभा करौली के जिलाध्यक्ष करतार सिंह चौधरी ने शुक्रवार को उनके निज निवास पर चयनित छात्रा व अभिभावकों को शुभकामनाये दी।इस मौके पर उन्होंने बताया कि कविता चौधरी ने 18 वर्ष की आयु में हिण्डौन के रीको औधोगिक क्षेत्र के विद्युत विभाग में सीए द्वित्तीय पद पर कार्यभार ग्रहण किया।इसके बाद वर्ष 2018 में एसएससी सीजेएम की परीक्षा दी जिसमें आये परिणाम में ऑल इंडिया की रैंक में 4987 स्थान व ओबीसी केटेगरी में 348 स्थान प्राप्त कर उपनिरीक्षक पद पर चयनित हुई।इस सफलता को लेकर पिता व्याख्याता जितेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी समाज मे बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।इधर छात्रा कविता चौधरी का कहना है कि विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर अध्ययन करना चाहिए।माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करना भी चाहिए।उन्होंने बताया कि इस लक्ष्य की प्राप्ति होने के बाद भी वह आईएएस बनना चाहती है और इसकी ऑनलाइन तैयारी कर रही है।इस अवसर पर उनकी माता शोभा चौधरी सहित कॉलोनीवासियों में सन्दीप सोलंकी,लेखराज डागुर,राहुल,रघुराज सिंह भूपेंद्र डागुर आदि ने मिठाई खिलाकर चयन होने पर बधाई दी।