एक्टिंग व मॉडलिंग के साथ एलिशा सिंह ने कई बड़े ब्रांड के लिए शूट व शो किए जजमेंट के साथ शोस्टॉपपर भी रह चुकी हैं 

रिहान अन्सारी (9927141966) एलिशा सिंह लखनऊ की रहने वाली एक्टिंग व मॉडलिंग करती हैं बचपन से ही कुछ बड़ा और अच्छा करने का शौक था एलिशा सिंह एक्टिंग व मॉडलिंग फील्ड में 6 साल से हैं इन्होंने अपनी शुरुआत किड्स मॉडल से की उसके बाद इन्होंने कई काम किए डीडी उर्दू चैनल पर इनका सीरियल देयर भी आ चुका है और भी कई यूट्यूब के लिए काम किया एक्टिंग व मॉडलिंग में तो बता नहीं सकती कि कई बड़े ब्रांड के लिए शूट और शो किए है जजमेंट के साथ शोस्टॉपपर भी रह चुकी हैं कहीं शो में और लखनऊ के फेमस सैलून दिव्यांजलि मेकअप स्टूडियो की एलिशा सिंह ब्रांड एंबेसडर भी हैं अभी हाल ही में एलिशा सिंह को बॉलीवुड फिल्म मिली है जिसमें बड़े-बड़े एक्टर हैं रघुवीर यादव, मुकेश तिवारी, मनोज जोशी, गोविंद पांडे, वंदना चोपड़ा, और एलिशा सिंह इस मूवी में लीड है जो रघुवीर यादव की बेटी का रोल कर रही है फिल्म की कहानी बहुत अच्छी व पूरी फिल्म मनोरंजक पर है परिवार के साथ आराम से बैठकर आप यह मूवी देख सकते हैं इस फिल्म के निर्देशक मंजीत व महिपाल हैं पूरी फिल्म लखनऊ में शूट हुई है फिल्म बनाने वाली पूरी टीम मुंबई की थी पर एलिशा सिंह को छोड़कर एलिशा सिंह ने बताया कि फिल्म का नाम तो अभी बता नहीं सकती लेकिन जल्द ही यह इस फिल्म के बारे में बताया जाए गा और जल्द ही ये फिल्म परदे पर आने वाली है और एलिशा सिंह ने कहा कि मुझे सभी के सपोर्ट की जरूरत है एलिशा सिंह अभिनेत्री, मॉडल व डांसर है इन्हिने मॉडर्लिंग में मिस यूपी 2019 की फर्स्ट रनर अप रही और मुझे 2016 की फिल्म "विदर्भ द रिवेंज" के लिए प्रशिक्षित किया था मॉडलिंग, शोस्टॉपर, अभिनय, निर्णय, फोटोशूट, फोटोग्राफी, नृत्य, नृत्यकला, में एक अच्छी व आत्मविश्वासी मॉडल व अभिनेत्री है अलीशा सिंह, निक नाम ऐली, अभिनेत्री, मॉडल, डांसर, मिस यूपी फर्स्ट रनरअप 2019, आयु 21, जन्म लखनऊ, ऊंचाई: 5'6, रंग गेहूं, फिगर ३२, कमर 26, हिप्स 36 जूते 8, रैंप, पारंपरिक वस्त्र, वेस्टर्न वियर, नाइटवियर, स्वीमिंग, घुड़सवारी, कार चलाना, बाइक चलाना, टीवी धारावाहिक, फिल्में, किसी भी शहर में ट्रेवेल आदि एलिशा सिंह दिव्यांजलि मेकअप स्टूडियो की (ब्रांड एंबेसडर), सिद्धि मेकअप की (ब्रांड एंबेसडर) व (दबंग गुंडाराज) मूवी की लीड एक्ट्रेस, (विदर्भ बदला) पहली फिल्म इसमें प्रमुख अभिनेत्री, सीरियल (दयारा) में डीडी उर्दू चैनल में काम, वन डन एड शूट (आयरन हाइड), कपड़ों का ब्रांड, जीएसटी कंपनी को शूट (सामाजिक ऐड वर्ल्ड) जोड़ें, (आनंदी जादू की दुनिया) के लिए शूट जोड़ें, वाटर पार्क, (प्रेज़्म प्रोडक्शन) के लिए प्रोमो शूट किया, (अंधेरे के पीछे) लघु हॉरर फिल्म, (किया (देशभक्ति) की शूटिंग, रैंप शो, बनारस फैशन वीक, डोन दैनिक जागरण शो (शो स्टोपर ), शोस्टॉपर के रूप में किया गया, शोस्टॉपर के रूप में दिव्यांजलि मेकअप स्टूडियो के लिए मेकअप ग्रुप शूट किया, डोन विकास श्रीवास्तव मेकअप शो की शोस्टॉपर, एक शोस्टॉपर के रूप में इशाकुनलकाउट के लिए शो किया गया, मंडोलियन के लिए सोने की ज्वेलरी शो किया, (ला विवो) के लिए हेयरस्टाइल शूट, (जज) के रूप में मिस एंड मिसेज यूपी ऑडिशन दिया, एक (जज) के रूप में मिस्टर और मिस बाराबंकी फैशन आइकन का ऑडिशन, शो दोनों वीनस क्रीम ब्रा ग्रैंड फिनाले शो एक (जज) के रूप में काम किया, मेकअप शूट में दिव्यांजलि मेकअप स्टूडियो, भाव्या कपूर मेकअप स्टूडियो, विकास श्रीवास्तव मेकअप स्टूडियो, डार्पन हेयर एंड ब्यूटी सैलून, सिद्धि मेकअप स्टूडियो, स्वीटी ब्यूटी सैलून, कूट एंड कॉलर ब्यूटी सैलून, शिवानी मेकओवर, नैचुरल सैलून, मधुबाला सैलून आदि डन कैटलॉग शूट एंड हॉर्डिंग शूट फॉर (सेवा चिकन), कैलाश चिकेन के लिए शूटिंग और प्रदर्शन, दोनों  शो के लिए (इशाकुनलकाउचर), डांस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता (संस्कृत कार्याक्रम और सम्मान समरोह), वीडियो एल्बम गीत पूरा कर कई काम किए