नपा चुनाव मे निर्दलिय उम्मिदवार नें कसा कमर, वार्ड क्र. 01 से श्री मिश्रा आगे

बैकुण्ठपुर। नगर पालिका बैकुण्ठपुर के 20 वार्डों का परिसिमन होनें सहित आरक्षण भी हो चुका है। पूर्व व वर्तमान मे नपा वार्डों मे पार्षद पद के दावेदारों ने अपना अपना ताल ठोकनें मे लगे हुए है, क ई वार्डों मे तो पूर्व पार्षद अपने जीत का दावा भी करनें से नहीं चूक रहे है। नपा से कुछ वार्डों को काटकर ग्राम पंचायत मे सामिल कर दिया गया है, जो वहां के पार्षद रहे उनकी सोंच पर पुरी तरह से पानी फिर गया है। तब से ही दोनों राजनीतिक पार्टियों का पुर्वानुमान भी फेल हो चूका है। इस 2020-21 मे हो रहे बैकुण्ठपुर के नगरीय निकाय चुनाव पहले की अपेक्षा और भी घमासान होनें की संभावना व्यक्त की जा रही है, जिसका मुख्य कारण अब अध्यक्ष पार्षदों के द्वारा चुना जाऐगा। ऐसी स्थिति में अध्यक्ष पद के दावेदार लगातार गुणा भाग में लगे हुए हैं। 2020-21 मे होने वाले नगरी निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 1 हर्रापारा से राजेश मिश्रा के द्वारा लगातार वार्ड में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की मांग अभी से ही प्रारंभ कर दिया गया हैं, जबकि अभी दोनों संगठन के द्वारा किसी को भी पार्षद चुनाव लड़ने हेतु टिकट नहीं दिया गया है। लेकिन दोनों पार्टी के कार्यकर्ता टिकट मिलने की आस में लगातार गुपचुप तरीके से अपना कार्य कर रहे हैं। दोनों पार्टियों के दिग्गज लोग वार्ड क्रमांक एक में भी नजर गड़ाए हुए हैं किंतु वार्ड क्रमांक 1 के वार्ड वासियों की माने तो उनका कहना है कि हमारे द्वारा स्थानीय पार्षद के उम्मीदवार को चुना जाएगा, पार्टी टिकट देती है तो ठीक है अन्यथा निर्दलीय के रूप में भी हमें उम्मीदवार स्वीकार होगा। बैकुण्ठपुर नपा के 20 वार्डों में अब तक वार्ड नंबर एक ही ऐसा वार्ड है जहां नपा चुनाव की घोषणा होते ही जनसंपर्क जारी हो गया है वार्ड वासियों की माने तो राजेश मिश्रा को सभी के द्वारा कहा जा रहा है कि वह ही पार्षद हेतु प्रत्याशी बनकर सामने आए किंतु अभी पार्टी के द्वारा टिकट देने हेतु फैसला नहीं किया गया है वार्ड वासियों में आम चर्चा की माने तो अब तक राजेश मिश्रा सर्वे में सबसे आगे नजर आ रहे हैं अब देखना यह होगा कि पार्टी राजेश मिश्रा को पार्षद की चुनाव लड़ने हेतु टिकट देती है या नहीं और यदि नहीं देती है तो वार्ड वासियों की क्या राय होगी।