नांगलोई पुलिस ने गश्त दौरान एक जेबकतरे को दो चोरी के मोबाइल व बटनदार-चाकू सहित दबोचा ।

✍️ विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।

बाहरी जिला उपायुक्त परविंदर सिंह की कमांड में जेल-बेल से बाहर आए मुजरिमों की आपराधिक गतिविधियों पर समस्त जिला पुलिस द्वारा गश्त व सादे कपड़ों में चौकस-निगरानी रखते हुए पुलिस द्वारा आए दिन अपराधियों जिसमें विशेषकर चोर लुटेरों पर धरपकड़ निरंतर जारी है । नांगलोई पुलिस कांस्टेबल बलराज अपने इलाके में गश्त लगा रहे थे और जैसे ही वह सुल्तानपुरी पहुंचे,तभी एक अजनबी व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों के चलते जब उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो शख्स रुकने की बजाय मौके से फरार होने की नाकाम कोशिश करने लगा । कांस्टेबल बलराज ने सतर्कता दिखाते हुए इस भागते हुए युवक का पीछा कर उसे दबोच लिया । मौके पर ली गई तलाशी दौरान उसकी जेब से दो-मोबाइल व बटनदार चाकू बरामद हुआ । मोबाइल के बारे में पूछताछ करने पर वह किसी तरह का संतुष्टिजनक उत्तर नहीं दे पाया पुलिस-जांच मुताबिक दोनों मोबाइल नांगलोई से चुराए हुए पाए गए,जिसके चलते उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया । बाहरी जिला उपायुक्त परविंदर सिंह अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान लखन (33) निवासी सुल्तानपुरी से,यह पहले से बारह (12) आपराधिक-मामलों में लिप्त है । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया,वह नशे की लत का आदी है और पैसों की पूर्ति हेतु इलाके में चोरी-लूटपाट व झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा था,वह चोरी के मोबाइलों को सस्ते-दाम में बेच देता था । पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा व आर्म्स-एक्ट तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित से आगे की गहन-तफ्तीश जारी है,ताकि इसके द्वारा की गई अन्य चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा हो सके । इसके इलावा नांगलोई पुलिस चोरी के मोबाइलों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर भी धरपकड़ बनाने की फिराक में जुटी है । पुलिस द्वारा इस तरह की हो रही कार्यवाही अत्यंत काबिले तारीफ है ।