बंबूल के पेड पर फांसी का फंदा लगा दी जान

जहाजपुर थाना क्षेत्र के तरनिया खैडा गाव में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने अपने खेत पर बंबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

ग्रामीणों की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बंबूल के पेड से निचे उतरवाकर शव को चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने बताया कि तरनिया खेड़ा गाव में युवक रमेश पिता जगदेव मीणा ने अपने ही खेत पर लगे बंबूल के पेड पर फांसी पर लटके होने की सूचना मिली जहां मौके पर पहुंच खेत के पेड़ पर लटक रहे शव को नीचे उतवाकर शव को चिकित्सालय की मोर्चरी मे रखवाया।�

मृतक के काका राजेश मीणा ने बताया कि उसका भतीजा रमेश पिता जगदेव मीणा रात को खेत पर गया था जहां सुबह वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो उसका शव खेत पर ही पेड़ पर लटका मिला ।