आज ही के दिन जन्म हुआ था जनपद कानपुर का

आज से 211 साल पहले आज ही जन्मा था कानपुर
केपी बालाजी अवस्थी
कानपुर! साल 1803 में आज ही की तारीख़ यानी 24 मार्च को ईस्ट इंडिया कंपनी ने कानपुर को ज़िला घोषित किया था
कानपुर से जुड़े इतिहास के जानकार और वयोवृद्ध पत्रकार विष्णु त्रिपाठी कहते हैं, "यहाँ अंग्रेज़ आकर बसे, पहले उन्होंने छावनी की स्थापना की 24 मार्च, 1803 में अंग्रेज़ों ने कानपुर को ज़िला घोषित किया उस हिसाब से कानपुर के 211 साल पूरे हो गए हैं."
ज़िले में उस समय जो 15 परगना शामिल किए गए थे, उनके नाम हैं, बिठूर, शिवराजपुर, डेरापुर, घाटमपुर, भोगिनीपुर, सिकंदरा, अक़बरपुर, औरैय्या, कन्नौज, सलेमपुर, अमौली, कोढ़ा, साढ़, बिल्हौर और जाजमऊ थे उसके बाद साल 1857 के ग़दर में कानपुर की धरती ख़ून से लाल हुई थी समय बीता और कानपुर एक औद्योगिक नगरी के तौर पर विकसित होने लगा कई मिलें खुलीं इनमें लाल इमली, म्योर मिल, एल्गिन मिल, कानपुर कॉटन मिल और अथर्टन मिल काफ़ी प्रसिद्ध हुईं यही असर था कि कानपुर को मिलों की नगरी के नाम से जाने जाना लगा इतिहास की किताबों में ये शहर 'मैनचेस्टर ऑफ़ द ईस्ट' कहलाया जाने लगा था आज़ादी के बाद भी कानपुर ने तरक़्क़ी की यहां आईआईटी खुला, ग्रीन पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बना, ऑर्डनेंस फैक्ट्रियाँ स्थापित हुईं इस सबके बाद कानपुर का परचम दुनिया में फहराने लगा
परंतु 211 साल के लंबे सफ़र में कहीं कानपुर की गाड़ी शायद पटरी से उतर गई सिविल लाइंस स्थित लाल इमली मिल की घड़ी जो लंदन के बिग बेन की तर्ज़ पर बनी है कभी कानपुर का चेहरा हुआ करती थी आज घड़ी तो चल रही है पर मिल की मशीनें और लूम शांत पड़ चुकी हैं हिन्द मज़दूर सभा के राष्ट्रीय सचिव राम किशोरे त्रिपाठी कहते हैं "लाल इमली मिल के ज़्यादातर विभाग बंद हैं, कर्मचारियों को तीन-चार महीने से वेतन नहीं मिला है."मिल में सन्नाटा पसरा रहता है वह भी इतना ज्य़ादा कि पतझड़ के इस मौसम में आप मिल के परिसर में लगे पेड़ों से उनके पत्तों के ज़मीन पर गिरने की आवाज़ सुन सकते हैं कहते हैं एक समय था जब मिल के मशीनों की आवाज़ दूर तक सुनाई देती थी ऐसा नहीं कि मिलों के बंद होने से अब कानपुर में शांति है अब हर तरफ़ गाड़ियों का शोर है धुंआ छोड़ती गाड़ी धुल उड़ाती और शोर मचाती गाड़ियां. कोई ताज्जुब नहीं कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कानपुर दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में आता है पर उम्मीद की किरण अभी बाक़ी है पेशे से सॉफ़्टवेयर प्रोफ़ेशनल सुनील पाठक कहते हैं, "कानपुर में बदलाव तो हुए हैं मिलें बंद हुई हैं, पर छोटे उद्योग बड़ी तादाद में खुले हैं. किसी भी शहर के अस्तित्व के लिए वहाँ पर आय का स्रोत होना चाहिए कानपुर में आज भी आय के स्रोत हैं."
इतिहास गवाह है कानपुर ने अपनी एक अलग पहचान रख्खी है विश्व के कोने-कोने मे कनपुरिया भाषा और स्टाईल को पहचानने वाले आज भी हैं कानपुर का एक बंदा अगर सिडनी मे खड़ा हो महज दो मिनट की बात चीत मे उसकी भाषा मे कनपुरिया झलक साफ दिखाई देती है !!