चाकू से हमला करने वाले के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

महादेव क्लाथ स्टोर तखतपुर में सेल्समेन का काम करने वाले युवक पर हमला करने वाले अभय सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने 294 323 341 506 कायम कर विवेचना में लिया

पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को अरुण प्रधान के 08.00 बजे दूकान से निकलकर मंडी चौक गया सुनील सेलून में कटींग कराने के बाद रात्रि 08.50 बजे अपनी मो.सा.से ग्राम सावाडबरा जा रहा था तो कन्या पाठ शाला के सामने अभय सिंह ठाकुर स्कूटी में आकर मुझे रूकने का इसारा किया मो.सा.को जैसे ही खडा किया तो अभय सिंह ठाकुर अश्लील गांलिया जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पाकिट से चाकू निकालकर वार करने लगा मै अपने आप को चाकू के वार को रोकना चाहा फिर भी मेरे सिर के पीछे दो जगह,पीठ में दाहिने एवं बांयी भुजा के पीछे चोंट लगकर खून निकला है घटना को देखकर मेरा भाई संजय प्रधान बीच बचाव करने लगा तो अभय सिंह ठाकुर स्कूटी में भाग गया घटना को कृष्णा रजक,पप्पु पाण्डेय ने बीच बचाव किया युवक पर हमला करने वाले अभय सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने 294 323 341 506 कायम कर विवेचना में लिया
आज पुलिस अभय को गिरफ्तार कर इस बात का खुलासा कर सकती है कि उसने चाकू से हमला क्यों किया था