हैदराबाद से पकड़ा गया अपहरण का आरोपी

टेकचंद कारड़ा

तखतपुर
नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ अनाचार करने वाले आरोपी को जरहागांव पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया

20 दिसम्बर 2020 मे नाबालिक बालिका को भगा कर ले जाने की सूचना पर थाना जरहागांव मे व्यपहरण का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पतातलाश सरगर्मी से किया जा रहा था परन्तु आरोपी पूर्व मे नाबालिक के साथ बालात्कार करने के मामले में जेल मे रह चुका था जो पुलिस की पकड से बाहर रहने के लिए विशेष सावधानी बरत रहा था जिसके कारण आरोपी की तलाश में पुलिस को बहुत मसक्कत करना पड़ रहा था जिससे पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री अरविन्द कुजूर के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी जरहागांव राजकुमार साहू के साथ प्रधान आरक्षक रोशन टंडन आरक्षक परमेश्वर जांगडे , रामकिशोर कश्यप , अनील यादव महिला आरक्षक विद्या सोनवानी की टीम तैयार कर आरोपी को पकड़ने के आवश्यक निर्देश दिया गया जिस पर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जरहागांव राजकुमार साहू की टीम तेलन्गाना की राजधानी हैदराबाद जाकर विशाल शहर हैदराबाद में आरोपी मनोज भास्कर पिता स्व ० फागु राम भास्कर निवासी बरेला का धरपकड करते हुए मनोज भास्कर के कब्जो रो बालिका को बरामद किया तथा मनोज भास्कर को गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया ।