नियोजन संविदा ठेका प्रथा व निजीकरण के खिलाफ होगा आर पार की लड़ाई - किरण देव यादव

21 मार्च को रेडक्रॉस भवन में होगा जोनल कन्वेंशन

एक डेढ साल से है कर्मियों का मानदेय लंबित

बिहार प्रदेश आशा ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव यादव ने बताया कि 21मार्च 2021 को ममता संघ का जोन कन्वेंशन रेडक्रॉस सभागार में होगी, उन्होंने जिले के सभी लगभग डेढ सौ ममता कार्यकर्ता को ससमय सक्रिय भाग लेने का आह्वान किया!

श्री यादव ने कहा कि जिला एवं कोशी जोन व राज्य भर के ममता कार्यकर्ता की समस्याओं को रेखाकिंत कर समाधान हेतु संघर्ष तेज करने का गहन विचार विमर्श कर रणनीति बनायी जायेगी! कहा कि कन्वेंशन में जिले के ममता कार्यकर्ता सहित प्रदेश एवं कोशी जोन के भी ममता प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, संगीता, जयमाला, रंजू कुमारी, रेणु देवी सहित सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगें !

कहा कि यह कन्वेंशन ममता कार्यकर्ता के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा!

आशा ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा कि सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद विगत ढाई वर्षों से 1000/रु मानदेय भुगतान नहीं कर वादाखिलाफी किया है, कर्मियों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देकर बंधुआ मजदूर के तरह 15-22 घंटा ड्युटी लिया जाता हैं, काम के आधार पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि एक डेढ साल से लंबित है, कर्मी भुखमरी के कगार पर है! कहा कि ठेका प्रथा के खिलाफ संविदा आधारित आशा ममता, सेविका सहायिका, रसोइया कर्मियों का संयुक्त आंदोलन जल्द तेज होगी !