चित्रकूट।।डॉक्टर नंदिता पाठक  को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

डॉक्टर नंदिता पाठक को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

देश के विकास में महिला एवं पुरुष का समान योगदान है इसी प्रकार सरकार और समाज का भी समान रूप से योगदान है सरकारें आती-जाती रहती है समाज स्थाई है समाज में भी सतत विकास की प्रक्रिया चलती रहती है दुनिया में घट रही घटनाओं का असर समाज पर होता रहता है बीमारी, अशिक्षा , गरीबी, बेकारी,प्रदूषण इससे दुनिया भी मुक्ति चाहती है और हम सब भी मुक्ति चाहते हैं। अपने देश में भी आजादी के पहले कई संगठन कई सामाजिक संस्थाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु लगे रहे प्रयासरत रहे और लगातार लगे हुए हैं और आज भी उतना ही आवश्यकता समाज में काम करने वाले संगठनों की बनी हुई है। शहर बड़े हो रहे हैं गांव छोटे हुए हैं गांव से शहरों की ओर पलायन बढ़ रहा है शहर में रहने वाले लोगों की आवश्यकता की पूर्ति में गांव के लोग लगे हुए है,गांव से पलायन रुके गांव में रहने वाले खुशहाली का जीवन व्यतीत करें वहां कोई गरीब न रहे कोई बेकार न रहे कोई अशिक्षित ना रहे कोई अस्वस्थ ना रहे गांव हरा-भरा साफ सुथरा विवाद मुक्त हो गांव में रहने वाले संवेदनशील हो इसके लिए सरकार समाज और सामाजिक संगठनों को सबको मिलकर प्रयास करना है । जब-जब वैसे प्रयास हुए हैं ग्राम स्वावलंबी बना है चाहे गांधीजी विनोबा भावे जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के द्वारा किया गया प्रयास हो। नानाजी कहते थे समाज के मूलभूत इकाई परिवार है परिवार में महिला एक धुरी का काम करती है और स्वावलंबी भारत में महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है नानाजी के निर्देशानुसार महिलाओं के बीच डॉक्टर नंदिता पाठक ने काम करना प्रारंभ किया 1994 से लेकर 2014 तक चित्रकूट प्रकल्प में काम किया उसके गोंडा ग्रामोदय प्रकल्प में कार्य किया तदोपरांत केंद्र सरकार मंत्री रही सुश्री उमा भारती जी के साथ रह कर उनके साथ काम करते हुए जीवनदायिनी मॉं गंगा जी के प्रति श्रद्धा का भाव होने के कारण मां गंगा को अविरल निर्मल बनाने के काम में लग गई तत्पश्चात् वाडिया समूह के सहयोग से मुंबई के समीप महाराष्ट्र में पालघर जिले की 2 ग्राम पंचायतों में रह रहे वनवासी ग्रामवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया वर्तमान में गंगा समग्र दिल्ली प्रांत की संयोजिका के नाते गंगा जी की सहयोगी नदी यमुना जी एवं उनकी सहायक नदियों के ऊपर काम करने का दायित्व मिला हुआ है। डॉक्टर नंदिता पाठक लगातार दो ढाई दशकों से यानि कि 25 वर्षों से लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका सुनिश्चित करती आ रही हैं,डॉक्टर नंदिता पाठक को पहिले भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं इसी क्रम में इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021के उपलक्ष्य में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है । GIWA ग्रेट इंडियन वुमेंन् अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।उन्होंने गोल्डन सिग्नेचर संस्था के प्रमुख एवं उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है ।प्रभु कामतानाथ जी चित्रकूट एवं पूज्य संत महात्माओं से उन्होंने आशीर्वाद में यह मांगा की वे लगातार स्वस्थ और प्रसन्न रहते हुए इसी प्रकार सामाजिक क्षेत्र में काम करें करने की शक्ति दे । उन्होंने यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का सम्मान श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी के श्री चरणों में समर्पित किया है और उन्होंने अपनें नए पुरानें सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया है एवं उन सभी का हृदय पूर्वक आभार भी व्यक्त किया।