बेल्थरा रोड ये ईंट भठ्ठे हुए सीज।

यूपी के बलिया जनपद की तेज़ तरर्रार जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा बीते दिनों बिल्थरा रोड तहसील में किये गए वार्षिक निरीक्षण में दिए गए कड़े निर्देश के अनुपालन में तहसील प्रशासन रायल्टी व वाणिज्य कर बकाया को लेकर बेल्थरा रोड के एसडीएम सर्वेश यादव,व तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह व जिला खनन अधिकारी योगेन्द्र भदौरिया के साथ सम्बन्धित राजस्व वसूली की टीम ने रविवार को पुलिस टीम के साथ 7 ईट भंट्ठों पर छापा मारा।

जिसमें तीन ईट भट्ठे सीज कर दिये गये।

इन बकायादारों से 4 लाख रुपये जमा कराये गये।

सिर्फ बहोरवा खुर्द में ग्लाड ईंट उद्योग जांच में सही पाया गया।

जिस पर कोई पुराना बकाया देय नही है।

बेल्थरा रोड एसडीएम सर्वेश यादव ने बताया कि कुल 7 ईट भट्ठो पर हुयी छापामारी में उमेश यादव, सुरेश यादव,रजनीश यादव व वृजभान यादव पुत्र रामाधार यादव से कुल बकाया 9,48,310/ रुपये में 2 लाख रुपये, सुमेर सिंह पुत्र बालकिशुन अतरौल चक मिल्कान से कुल 11,27,554/ रुपये बकाया के सापेक्ष से डेढ़ लाख रुपये जमा कराने के बाद वहां चल रहे अवैध शराब के कारोबार को देख मौके पर भारी मात्रा में अवैध लहन को नष्ट कराते हुए ईट भट्ठा सीज कर दिया गया।

वशर आलम पुत्र अक्षन निवासी तेन्दुहारी का ईट भंटठा 10,33,862/ रुपये बकाया भुगतान न किये जाने पर ईट भट्ठा सीज कर दिया गया।

ईट भट्ठा मालिक दीलिप यादव पुत्र सौदागर यादव ग्राम गौरीताल घोसा 5,82,000/ रुपये बकाया में 50 हजार जमा कराया गया साथ ही इनका भी इट भट्ठा सीज कर दिया गया।

तहसीलदार सिंह ने बताया कि बहोरवा खुर्द में ग्लाड ईंट उद्योग का कारोबार दुरुस्त पाया गया।

इसके जिम्मे कोई पुराना बकाया भी देय नही है।

अधिकांश इट भट्ठे वाले पर्यावरण विभाग से एनओसी तक नही लिए हैं।

इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था।

इस छापेमार वसूली टीम में संग्रह अमीन बब्बन यादव, दरोगा यादव,उभांव थाने के पुलिस उप निरीक्षक राघव राम महिला पुलिस सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

✍️रिपोर्टर दीपक कुमार।