प्रसादी एव धार्मिक रीति को प्रतिबंधित करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया गया

चित्तौड़गढ़ श्री राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में हिन्दू आस्था से जुड़े मुद्दे पर ज्ञापन दिया इसमे करनी सेना के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खोर ने बताया कि चित्तौरगढ़ किला स्तिथ कालिका माता मंदिर के आस पास गोठ प्रसादी धार्मिक आस्थानुसार हिन्दू धर्म के विभिन्न समाजों द्वारा की जाती है कालिका माता की पूजा सैंकड़ों वर्षो से शास्त्रानुसार जिस प्रकार होती आ रही है उसी प्रकार की जा रही है ।ज्ञात हो कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार कालिका माता में आस्था रखने वाले अपनी मनोकामना पूरी होने पर बोलमा उतारी जाती है विगत कुछ दिनों पहले समाज विशेष द्वारा किले पर कालिका माता मंदिर के आस पास गोठ प्रसादी एव धार्मिक रीति को प्रतिबंधित करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया गया जो पूर्ण रूप से अनुचित है एव हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुचाने का कृत्य है जो कि पूर्ण रूप से गलत । ज्ञापन में नाहर सिंह जी चित्तौड़ी खेड़ा, भवर सिंह जी नेतावाल , एस. पी. सिंह जी राठौड़ , राजेन्द्र सिंह जी चित्तौड़ी खेड़ा,यशवंत सिंह झाला , भानुप्रताप सिंह नाहरगढ़ ,श्री राजपूत करनी सेना के संरक्षक वीरेंद्र सिंह नारेला , अध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह भाटी डगला का खेड़ा, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खोर , तहसील अध्यक्ष जयपाल सिंह घटीयावाली, फतेहसिंह घटीयावाली, गोपाल सिंह चूंडावत, नागेंद्र सिंह विजयपुर , वीरेन्द्र सिंह चित्तौड़ी, टीकम पाल सिंह , अजय सिंह खोर आदि सेकड़ो की तादात में करनी सैनिक उपस्थित थे