किसान की बेटी ने किया कन्नौज का नाम रोशन बनी चैम्पियन

किसान की बेटी ने किया कन्नौज का नाम रोशन बनी चैम्पियन, कन्नौज | कहते है कि हौसले अगर मजबूत है तो मुश्किल से मुश्किल परिस्थियों में भी आप चैम्पियन बन सकते है। ऐसे ही मजबूत हौसले की मिशाल पेश की है कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके के छोटे से गाँव में रहने वाली एक गरीब किसान की बेटी शालिनी ने। शालिनी ने महज 17 साल की उम्र में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता मैडल जीतकर न केवल चैम्पियन बनी बल्कि कन्नौज जिले का नाम रोशन किया साथ ही उन लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गयी जो लड़की होने पर खुद को मजबूर समझती थी। भारोत्तलन प्रतियोगिता में शालिनी द्वारा मैडल जीतने के बाद उसकी गाँव में रहने वाली लड़किया भी अब खेल खेलकर देश का नाम रोशन करने की बात करने लगी है। वेट लिफ्टर शालिनी ने बताया कि सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 42 किलोग्राम वर्ग में उसने पहला स्थान पाते हुए गोल्ड मैडल जीता उसने बताया की वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मैडल जीत चुकी है। शालिनी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से आती है वह भारोत्तल प्रतियोगिता में जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है लेकिन उसकी गरीबी व सही ट्रेनिगं न मिलने से उसको दिक्कत आती है वह सरकार से मांग करती है कि उसको अच्छी ट्रेनिंग दिलाई जाये। जिले के डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि शालिनी ने कन्नौज जिले का नाम रोशन किया है वह गरीब परिवार से आती है उसकी हर संभव मदद की जाएगी। शालिनी की जीत से उसके पिता व स्थानीय लोग भी काफी खुस दिखे। लोगो ने चैम्पियन शालिनी का फूलमाला पहनकर स्वागत किया।