नदीगांव पुलिस ने एक युवक को अवैध देशी शराब सहित पकड़ा

रिपोर्ट विवेक द्विवेदी, राहुल


कोंच नदीगांव थाना नदीगांव के उपनिरीक्षक मुहम्मद आरिफ व धर्मेंद्र कुमार अपने हमराही कांस्टेविल तेजवीर सिंह के साथ शांति व्यबस्था व संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान में मामूर थे और ग्राम भकरोल के वाहर पुलिया से गुजर रहे थे तभी संदेह होने पर बोरी लिए युबक को पुलिस ने रोका और तलाशी ली तो बोरी से 38 अदद टेट्रा पाउच 2 सौ एम एल शराब ब्लू फायर अवैध देशी शराब बरामद हुई पकड़े गए युबक से नाम पूछने पर उसने अपना नाम छोटेलाल पुत्र किशुन उम्र करीब 45 वर्ष निबासी ग्राम भकरोल थाना नदीगांव बताया जिसे पुलिस पकड़कर थाना ले आयी जहां पर पुलिस ने आवकारी अधिनियम एक्ट की धारा 60 में मुकद्दमा दर्ज कर चालान कर दिया

रिपोर्ट-विवेक द्विवेदी, जालौन