उभाव गाव पहुचे उभाव थाना के थाना अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा।

M C C शार्ट बाउंड्री रात्री क्रिकेट टुर्नामेंट का सुभारम्भ ऊभाव में किया गया।

M.C.C नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट शार्ट बाउंड्री मैच के मुख्य के अतिथि रहे उभाव थाना के थाना अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा।

M.C.C उभाव नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट शार्ट बाउन्ड्री मैच का सुभारम्भ उभाव थाना के कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने फीता काट कर किया।

वार्ड नं 25 से जिला पंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी युवा समाजसेवी व मशहूर शायर कलाकार अरशद हिंदुस्तानी भी मौजूद रहे।

इस M.C.C शार्ट बाउन्ड्री रात्री क्रिकेट टूर्नामेंट के शानदार कमेंटेटर रहे बड़े भाई आलम खान साहब व छोटे भाई फैसल खान साहब।

✍️रिपोर्टर मो सुफियान।