स्टाफ नर्सों के लंबित परीक्षा अवधि के निराकरण.....

कुरुद/धमतरी:-परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष श्री घनश्याम बंजारे आज दिनांक 5/03/ 2021 को डॉक्टर श्री सुभाष पांडेय संभागीय संयुक्त संचालक रायपुर रायपुर संभाग से मिले एवं मिलकर जिला धमतरी के स्टाफ नर्सों के लंबित परीक्षा अवधि के निराकरण संबंधित चर्चाएं की डायरेक्टर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रकरण को जल्द ही निपटान कर दिया जाएगा।