कुचामन में सरकारी महाविद्यालय खुलवाने को लेकर 110 फीट लंबा मांग पत्र उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा।

कुचामन सिटी :- कुचामन उपखंड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज की मांग को लेकर मंगलवार को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन करके 110 फुट लंबा खादी के कपड़े पर हजारों छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को सौंपा इस मौके पर दूदू विधायक बाबूलाल नागर, एवं डीडवाना विधायक चेतन डूडी भी मौजूद रहे इस अनोखे अनूठे ज्ञापन को देखकर दूदू विधायक बाबूलाल नागर, एवं डीडवाना विधायक चेतन डूडी भी अचंभित हुए ज्ञापन में कुचामन सिटी में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग की 110 फीट लंबे ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाकर यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने 5 दिन तक हस्ताक्षर अभियान चला कर रात दिन मेहनत की कुचामन उपखंड क्षेत्र के हजारों छात्र छात्राओं सहित लोगों से हस्ताक्षर करवाए ओर मंगलवार को भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशाध्यक्ष परसाराम बुगालिया के नेतृत्व में नावा तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणीया , महामंत्री मनोज बिजारणीया , कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार फौजी, परबतसर तहसील अध्यक्ष बिरमाराम बांगड़वा, ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन सौपकर बजट मे क्रियान्?वित करवा कर कुचामन में कॉलेज खुलवाने की मांग की भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुचामन में अनगिनत गैर सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी महाविद्यालय है यहां करीब हजारो की संख्या में छात्र-छात्राएं 12 वीं पास करके निकलते हैं कुचामन शिक्षा नगरी भी कहा जाता है लेकिन इस क्षेत्र में एक भी सरकारी महाविद्यालय नहीं है गैर सरकारी महाविद्यालय की फीस अधिक होने के कारण अधिकांश छात्र छात्राएं गरीब होने के कारण जिसमें कुछ ही विधार्थी पढ़ पाते हैं भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशाध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने कहा कि कुचामन उपखंड मुख्यालय है लेकिन यहां सरकारी कॉलेज नहीं होने से यहां निजी कॉलेजों की भरमार है किसान परिवार एवं गरीब परिवार के बच्चे एवं बच्चियों को निजी कॉलेजों की भारी-भरकम फीस वहन करने में परेशानी होती है जिसको लेकर उन परिवारों के विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए काफी दूर जाना पड़ता है कुचामन उपखंड मुख्यालय पर सरकारी कॉलेज का नहीं होना जनता के साथ अन्याय है गरीब व किसान के बच्चे सरकारी कॉलेज के अभाव के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं तहसील अध्यक्ष झुमरमल , महामंत्री मनोज बिजारणीया कार्यकारी सदस्य राजकुमार फौजी , बिरमाराम बांगड़वा सहीत कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुचामन सिटी मे सरकारी महाविद्यालय की सबसे बड़ी मांग है क्षेत्र में भौतिक परिस्थितियां एवं मापदंड होने के बाद भी कोई सरकारी महाविद्यालय नहीं है जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए निजी महाविद्यालय में जाना पड़ता है भगतसिंह यूथ ब्रिगेड कुचामन में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग पहले भी बजट से पहले स्थानीय विधायक उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी , एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर की थी जिस पर जिम्मेदार अभी तक मोन रहे अब पुन: यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री जी से बजट में संशोधन करवा कर बजट में क्रियान्वित में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग की है अगर कुचामन मे सरकारी महाविद्यालय नही खोला जाता है तो भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने अपने अगले चरण में आंदोलन करने की भी बात कही है।