नर्सिंग ऑफिसर पद नाम हेतु मुख्यमंत्री के नाम परिचारिका संघ ने सौंपा ज्ञापन

कुरुद/धमतरी:-परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी के समस्त स्टाफ नर्सेज की मत पर जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।अध्यक्ष श्री घनश्याम बंजारे ने बताया कि पीड़ित मानव के सेवक स्टाफ नर्सेज अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितो,पीड़ितों की सेवा कर छत्तीसगढ़ राज्य को लगभग कोरोना मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।

अस्पतालों में कोरोना संक्रमितो की सेवा
करने के दौरान कई स्टाफ नर्सेज एवं उनके परिवार संक्रमित होकर मृत्यु को प्राप्त हो गए फिर भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्रदेश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सेवा डटे हुए हैं।

विगत चार-पांच वर्षों से स्टाफ नर्सेज पद नाम परिवर्तन की गुहार शासन प्रशासन से लगा रहा है किंतु अभी तक आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है ।

केंद्र पहले ही स्टाफ नर्सेज का नाम परिवर्तन कर नर्सिंग ऑफिसर कर दिया हैजिसके कारण छत्तीसगढ़ में कार्य करने वाले आधे स्टाफ नर्सेज का पदनाम नर्सिंग आफिसर एवं आधे स्टाफ नर्सेज का पदनाम स्टाफ नर्स ही है।

ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष घनश्याम बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नेमा मारकंडे, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती अनु सिंहा, ब्लॉक सचिव श्रीमती निर्मला देवांगन, श्रीमती जशमिका रानी कश्यप, श्रीमती रोहिणी मरकाम, श्रीमती टुकेश्वरी सिन्हा श्री प्रबल कांत सैमुअल, श्री खुश कुमार खुटें, श्री नरेंद्र कुमार साहू सदस्यगण उपस्थित थे|