मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आधारशिला समृद्ध एवं गणित किट के उपयोग पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण। प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाना है तो पहले हासिल करना होगा प्रेरणा लक्ष्य। बीआरसी केन्द्

अजमतगढ़ आजमगढ़ बीआरसी केन्द्र अजमतगढ़ पर बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन। मिशन प्रेरणा के तहत आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध संदर्शिका, प्रिंटरिच मटेरियल, गणित किट का उपयोग एवं सहज पुस्तिका पर आधारित सभी अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन का प्रथम बैच एवं द्वितीय का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। ईश्वर वंदना के उपरांत 2 बैच में 30- 30 शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ । वही सर्व प्रथम खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने शिक्षक प्रशिक्षण में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका को लेकर चर्चा की साथ ही साथ शासन से प्राप्त प्रिंट रीच मटेरियल एवं गणित किट का उपयोग के लिए निर्देशित किया। वही आज भी प्रशिक्षण में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से भी प्रतिभागियों को बहुत सारी जानकारियां दी गई। संदर्भ दाता के रूप में कमल नयन यादव, अनिल कुमार मिश्र, हरिकेश मिश्र एवं विमल प्रकाश। तकनीकी सहायक के रूप में अंशु राय एवं पंकज कुमार शामिल रहे। शाम 5:00 बजे बीआरसी केंद्र अजमतगढ़ पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम समाप्त हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी, ज्ञानेंद्र सिंह सहायक अध्यापक, दिनेश पांडे ,श्रेया श्रीवास्तव, पुष्कर माथुर, मोनिका कुशवाहा आदि शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।