प्रदेश के बजट में डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले को कांग्रेस सरकार की ऐतिहासिक सौगात -भगोरा



:जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से गहलोत सरकार का आभार


डूँगरपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि प्रदेश बजट वर्ष 2021 में डूंगरपुर-बांसवाड़ा जिले को कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक सौगात दी है जिससे आने वाले समय मे क्षेत्र का चहुमुंखी विकास होगा।मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को जिले की समस्त विभिन्न जनकल्याणकारी योजना को लेकर कई बार अवगत कराया गया था जिसमे से अतिमहत्वपूर्ण विकास कार्यो को गहलोत सरकार ने हरी झंडी दी है जो डूंगरपुर के इतिहास में ऐतिहासिक घोषणा है जिसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत का जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से आभार।भगोरा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कृषि महाविद्यालय,मनरेगा श्रमिको को 200 दिन रोजगार,डूंगरपुर हॉस्पिटल में 30 आईसीयू बेड, चिखली में कॉलेज,सागवाड़ा-दोवड़ा-आसपुर व सागवाड़ा-कोकपुर-पुनाली सड़क सुदृढ़ीकरण एवम प्रत्येक विधानसभा में 5-5 करोड़ के सड़क कार्य,सागवाड़ा-डूंगरपुर में एकलव्य होस्टल,डूंगरपुर में तीरंदाजी एकेडमी,गलियागोट-चितरी-भेमई पेयजल योजना,आसपुर-डूंगरपुर में पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय व ओबरी में पुलिस थाना एवम दोवड़ा में तहसील कार्यालय, ओबरी व बनकोड़ा में उपतहसील आदि विभिन्न जनहित के ऐतिहासिक कार्यो की घोषणा हुई है जिससे 36 कोमो के आमजन से लेकर युवाओं को खास लाभ मिलेगा।