रसोई गैस के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने गैस वहिष्कार करने का लिया निर्णय

रसोई गैस के मूल्य वृद्धि के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने गैस वहिष्कार करने का लिया निर्णय -- किरण देव यादव ने गैस सिलेंडर लेकर ग्रामीणों ने की प्रदर्शन व नुक्कड़ सभा, परम्परागत चुल्हे पर बनाई खाना

भाकपा माले ,असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन ,देश बचाओ अभियान ,खेत मजदूर किसान सभा खगरिया के संयुक्त बैनर तले बखरी बस स्टैंड निकट इस्लामपुर चौक पर रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ गैस सिलेन्डर के साथ विरोध? प्रदर्शन व नुक्कड सभा किया तथा गैस सिलेंडर का वहिषकार कर परंपरागत चुल्हा पर जलावन से खाना बनाने का निर्णय लिया ,जिसका नेतृत्व भाकपा माले के ज़िला संयोजक किरणदेव यादव ने किया।
प्रदर्शन मे सभा को संबोधित करते हुए अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरणदेव यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा गैस डीज़ल पेट्रोल का बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर महगाई चरम पर ला दिया है , सब्सिडी समाप्त कर दिया है, जिससे गरीब मजदुर गैस को वहिष्कार करने का निर्णय लिया।
किसान नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार काला कानुन तीन क़ृषि बिल,न्यू बिजली बिल ,न्यू शिक्षा नीति, न्यू श्रम कानुन बनाकर देश मे अराजकता व डर पैदा कर रही है ।
मज़दूर नेता सुनिल कुमार ने कहा कि ८ घन्टे के वजाय १२ घंटे कर श्रम शोषण किये जाने की साजिश किया है, मजदुरों को अनुदान की राशि सरकार जल्द दें।
आजपा के अध्यक्ष उमेश ठाकुर ,राकांपा के अध्यक्ष संजय सिंह ,शहीदे आज़म् छात्र नौजवन सभा के आनंद राज ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मोदी नितीश जनविरोधी कानुन? बनाकर शोषण व दमन ,बदले की राजनीती कर रही है।
आंदोलन मे राय जुगनूं प्रसाद सिंह ,मो० आमिर, उर्मिला, जहना खातून ,ऋतू ,सपना , मीना , कबिता , सोनी ,रम्भा ,स्नेहलता , रेनू ,मौसम ,मनिता, दीया ,रिभा , लालो, सहबाज आदि ने गैस सिलेंडर को वहिष्कार किया तथा मोदी नितीश के विरोध मे जमकर नारेबाजी किया तथा महामहिम राष्ट्रपति से मूल्य वृद्धि की वापसी की मांग किया।