इलेक्ट्रिक पंखो से भरे कार्टनो की आड़ में शराब तस्करी करते दो अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 20 लाख की अवैध शराब व ट्रक जब्त


डूंगरपुर। इलेक्ट्रिक पंखों से भरे कार्टनो की आड़ में गुजरात जा रही अवैध शराब को बिछीवाड़ा पुलिस ने पकड़ी।
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि मुखबिर सूचना मिली कि इलेक्ट्रिक पंखों से भरे कार्टनो के नीचे छिपाकर तस्करी के जा रही विभिन्न किस्म की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के कुल 286 कार्टन मय वाहन ट्रक तथा 2 अभियुक्त सुखचेन पुत्र कृष्ण जाति धानक उम्र 43 साल निवासी मकान नम्बर डी-83 गली नम्बर ए जटवाड़ा सोनीपतसिटी हरियाणा तथा रिंकु पुत्र कर्मवीर वाल्मीकि उम्र 28 साल निवासी गांव कथूरा तहसील गोहाना पुलिस थाना बरोदा जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया एवं कवरींग के रूप में उपयोग में लिए गए खाकी रंग बड़े कार्टनो में ओरियंट कंपनी के भरे हुए कुल 209 कार्टन तथा वाईप्स से भरे खाकी रंग के बड़े कुल 147 कार्टन तथा प्लास्टिक की पाईप काले रंग की गोलाकार बंधी हुई के चार बंडल को भी जब्त किया। थाना अधिकारी ने बताया कि शराब तस्करों द्वारा एक बार फिर नया तरीका अपनाकर शराब की तस्करी के प्रयास किए गए। लेकिन बिछीवाड़ा पुलिस का मजबूत तंत्र होने से शराब तस्कर कामयाब नहीं हो पाए।