खगरिया के किसानों ने ट्रेन रोक देशव्यापी आंदोलन को किया सफल ।।

खगडिया, 18.2.2021

किसानों ने ट्रेन रोक देशव्यापी आंदोलन को किया सफल, जताया काला कानून के खिलाफ आक्रोश
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के देशव्यापी आह्वान पर रेल चक्का जाम के तहत खगडिया रेलवे जंक्शन पर मालगाडी को किसानों ने अाधा घंटा रोका !
रेल रोको अभियान जुलूस के रूप में कांग्रेस पार्टी कार्यालय से निकलकर स्टेशन पहुंचा , तथा तीन कृषि बिल रद्द करो, काला कानून वापस लो, रेलवे को बेचना बंद करो, पीएम मोदी-कृषि मंत्री-रेलमंत्री मुर्दावाद के नारे के साथ रेल का चक्का जाम किया!
जाम का नेतृत्व संयोजक प्रभाशंकर सिंह, भाकपा के जिलामंत्री प्रभाकर सिंह, भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, भाकपा माले लिवरेशन के अरूण दास, स्वराज अभियान के विजय सिंह, राकांपा का संजय सिंह, एस यू सी आई के जीतेंद्र कुमार, माकपा के जिलामंत्री संजय कुमार, कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार भानूप्रताप, विधायक छत्रपति यादव ने किया!
किसान नेता धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, हरेराम चौधरी, केदार ना. आजाद, पुनित मुखिया, छात्र नेता अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, अभय वर्मा, अरुण कुमार, नेताओं ने कहा कि जबतक काला कानून वापस नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा!