दिव्यांग बच्चो के लिए आंकलन शिविर का बीआरसीसी भवन कुरूद में हुआ आयोजन

  • विकासखण्ड कुरूद में आयोजित आंकलन शिविर में हितग्राही विद्यार्थियों की रही ऐतिहासिक उपस्थिति।

धमतरी /कुरूद :-सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन कुरूद में दिव्यांग बच्चो के लिए आंकलन शिविर तथा स्वस्थ परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रकुमार साहू, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में तथा ए. पी.सी. पंकज रावटे, उत्तम साहू बीआरपी आईड धमतरी,सुश्री बसन्ती साहू बीआरपी आईड कुरूद, शमा रिजवान बीआरपी आईड नगरी समावेशी शिक्षा आर जीएसएम कुरूद, विकासखण्ड कुरूद के 19 संकुल समन्वयकगण, दिव्यांग बच्चे एवम उनके शिक्षको की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पूजन के साथ आरम्भ हुआ।
डॉक्टर जे.पी.दीवान,डॉक्टर डी. एस. देव,डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी,डॉक्टर रानू नाईक, डॉक्टर नरेश कामरे के द्वार दिव्यांग बच्चो का स्वस्थ परीक्षण किया गया जिसमे कुछ दिव्यांग बच्चो को कृत्रिम सहायक उपकरण हेतु चयन किया गया एवम कुछ दिव्यांग बच्चो को जिला आस्पताल धमतरी हेतु रिफर किया गया।
कार्यक्रम में मानसिक एवम बहुविकलांग 51 बच्चे, दृष्टि बाधित 21 बच्चे,अस्थिबाधित 32, श्रवण एवम मूक बाधित 12 बच्चे इस प्रकार कुल 116 दिव्यांग बच्चो पालको तथा शिक्षको सहित कुल 273 लोगो के जलपान,भोजन तथा यात्रा भुगतान किया गया।

शिविर का लाभ लेने पहुचे विद्यार्थियों, पालको तथा शिक्षको द्वारा शिविर के सुव्यवस्थित व्यवस्था तथा सुविधा को सराहा गया

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समन्वयक योगेंद्र चन्द्राकर, प्रकाश सेन, जुगलकिशोर साहू, मूलचंद मार्कण्डेय, मनोज साहू, धीरज दीवान, विशेन्द्र तिवारी, वेदव्यास सोनकले शिक्षक महेंद्र साहू, भावेश चन्द्रवंशी, लक्ष्मीनारायण ध्रुव, खिलेंद्र साहू, हितेंद्र मानिकपुरी, कार्यालयीन कर्मचारी रितेश पटेल, खिलेश्वरी विश्वकर्मा सहित समस्त समन्वयकों ने महवत्वपूर्ण भूमिका निभायी