कुए के मलबे के नीचे आने पर एक व्यक्ति की मौत, वही दूसरा हुआ घायल


डूंगरपुर। कुए से मलबा निकालने के दौरान कुए का मलबा ढहने से कुए में काम कर रहे दो मजदूरों में एक कि मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के संकरण कोपचा गांव में उस समय हुआ जब वहाँ खेत में बने एक कुए को गहरा कर रहे मजदूरों पर कुए की दीवार का मलबा अचानक गिरा।मलबा गिरने से नारायण कटारा की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा विजयपाल बरंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस से हैड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया गया। मौके पर मृत्यु होने पर नारायण की लाश को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया वही गंभीर रूप से घायल विजयपाल को इलाज़ के लिए वार्ड में भर्ती कराया गया ।