किसान सम्मेलन में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह गरजीं

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

तखतपुर--देश के किसानों के अहित करने वाले केन्द्र सरकार की तीन कृषि कानून को वापस लेने की देश व्यापी मांग के समर्थन में प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तखतपुर द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह के मुख्य अतिथि तथा जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बीजा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को किसान गमछा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से भेंट कर सम्मान किया गया । संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि मोदी सरकार खेती-किसानी को पूंजीपतियों के हवाले करने में लगी हुई है। लेकिन आंदोलनरत किसानों और आंदोलन में शहीद 72 से अधिक किसानों की मौत के बावजूद काले कृषि कानूनों को वापस लेने को राजी नहीं है। इसके उलट किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए उलटा-सीधा प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार निजी तौर पर किसानों की फसल खरीदने वाली लॉबी तैयार करने में लगी है और इसके बाद में अपने मनमर्जी तरीके से किसानों से फसल खरीद कर उन्हें केवल अपना गुलाम बना लेगी इसलिए जब तक यह काला कानून वापस नहीं हो जाता तब तक किसानों के समर्थन में कांग्रेश खड़ी रहेगी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की सारी संपत्ति को अपने चहेते पूंजीपतियों सौंपना चाहती है। कोरोना काल को मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के लिए आपदा में अवसर बना दिया। पहले रेल, बीमा, रक्षा, बैंक जैसी सार्वजनिक उपक्रमों का निजिकरण कर बेच दिया और अब खेती-किसानी को भी पूंजीपतियों को सौंपने को तैयार है। किसानों ने मोदी सरकार को दिखा दिया है अगर सरकार जनहित में नहीं झुकेगी तो किसान भी अपना आंदोलन नहीं छोड़ने वाले। पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि किस तरह से झूठे वादे करके मोदी ने लोगों से वोट मांगा और अब उन्हीं वोट देने वालों को चोंट पहुंचा रही है इस बात को देश की जनता देख रही है ऐसे लबरों को सबक जरूर सिखाएगी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे ने किसानों का समर्थन में आयोजित आंदोलन को उनकी सफलता तक पहुंचाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे और आभार प्रदर्शन किसान कांग्रेसका ब्लॉक अध्यक्ष गरीबा यादव ने किया इस अवसर पर आशीष सिंह, बिरझेराम सिगरौल,ग्राम पंचायत बीजा के सरपंच रामकुमार टंडन, उपसरपंच मुकेश पाठक, जुगल किशोर कौशिक, अशरफ़ वनक, भुरूवाराम अनंत, नारायण सिंह ठाकुर, संजय अनंत, शिवबालक कौशिक, सुरेश ठाकुर, शारदा साहू, गरीबा यादव, अभय कौशिक, अनिल कौशिक, शिवेन्द्र कौशिक, ओमप्रकाश निर्मलकर, हेमंत कश्यप, भास्कर कौशिक, अवधेश शुक्ला, हरविंदर सिंह हूरा, सुनील आहूजा, कैलाश देवागन, नटटू जायसी, अजय लूथर, घनश्याम जागडे, अमित भारते, सुरेश सोनकर, धर्मेश दुबे, बिहारी देवागन, भागीरथी ध्रुव, सुखदेव सिगरौल, शेखर जायसवाल, आकिल रिजवी, सुखदेव कुर्रे, जितेन्द्र सूर्यवंशी, पालन सिंह, गिरीश कश्यप, डाक्टर संतोष साहू, प्रमोद निर्मलकर, राजेश पटेल, बिसाहूराम कश्यप, नरेश श्रीवास, योगेश साहू, मोहित सिंह, मुकेश तिवारी, उदय वासुदेव, बदन नवरंग, राजू साहू, त्रिभुवन साहू, सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहें*