आपस में भिड़े कृषि विभाग के दो अधिकारी, 20.000 रिश्वत का आरोप ,दफ्तर में गाली-गलौज और मारपीट*

समाचार
*मनेंद्रगढ़।* गुरूवार को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनेंद्रगढ़ और सहायक भूमि संरक्षण
अधिकारी एवं प्रभारी एसडीओ के बीच उत्पन्न विवाद गाली-गलौज और मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनेंद्रगढ़ विपिन दुबे ने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एवं प्रभारी एसडीओ कृषि विभाग धनंजय सोनी और अन्य के
द्वारा उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट किए जाने की लिखित में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके द्वारा अपने बेटे के इलाज के लिए 3 लाख का आवेदन दिया गया था जिसके लिए गुरूवार को वह दोपहर करीब 12 बजे एसडीओ कार्यालय गया जहां बाबू मनोज शर्मा ने बताया कि उसके द्वारा कागज भेज दिया गया था, लेकिन साहब उसमें दस्तखत नहीं कर रहे हैं। इसके बाद वह सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी धनंजय सोनी के पास गया इस पर उन्होंने उसे कार्यालय से बाहर चले जाने के लिए कहा। यही नहीं उसे धक्का देकर कार्यालय से बाहर
ले जाया गया जहां प्रभारी एसडीओ धनंजय सोनी, परिहार और सर्वेयर ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज कर डंडे से मारपीट की। शिकायतकर्ता ने कहा कि पिटाई से उसके हाथ और सीने में चोट आई है।
*एसडीओ पर रिश्वत का आरोप*
पुलिस थाने में मीडिया से चर्चा करते हुए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे ने एसडीओ
पर रिश्वत मांगे जाने का भी आरोप लगाया। उसने कहा कि बेटे के इलाज के लिए उसके द्वारा 3लाख रूपए लोन के लिए विभाग में आवेदन दिया गया है। लोन का पेपर आगे बढ़ाने के नाम पर एसडीओ धनंजय सोनी के द्वारा 20 हजार रूपए की मांग की जा रही थी। आज जानकारी के लिए ऑफिस में गया था जहां उनके द्वारा गाली-गलौज कर मेरे साथ लाठी-डंडे से मारपीट की गई है।
*प्रभारी एसडीओ ने कहा अपने बचाव में की कार्रवाई*
प्रभारी एसडीओ धनंजय सोनी का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया मारपीट और रिश्वत का आरोप गलत है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विपिन दुबे शराब के नशे में ऑफिस आए और गाली-गलौज कर उल्टे उन्होंने उनके साथ मारपीट की है। एसडीओ ने कहा कि आरोपी ने अपशब्दों का प्रयोग कर कार्यालय का माहौल खराब किया। बाद में उसने लाठी से हमला किया। मेरे द्वारा जो कार्रवाई की गई है वह अपने बचाव के लिए किया गया है।उन्होंने भी पुलिस में
घटना की शिकायत दर्ज कराई है।
*दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज*
मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले कीविवेचना की जा रही है।