एनडीआरएफ व एसडीआरएफ सामुहिक अभ्यास


डूंगरपुर। जिला मुख्यालय पर ऐतिहासिक झील गेपसागर में NDRF और SDRF ने तय मापदंड के अनुसार एक दिन का सामुहिक अभ्यास किया।राहत और बचाव के काम में देश और राज्य में अपनी अलग ही पहचान रखने वाली टीमो ने राहत और बचाव को लेकर विभिन्न तरीके के कई अभ्यास किये।पानी मे दुब रहे लोगो को घरेलू काम में आई हुई पुरानी चीज़ों को काम में लेकर किस तरह से बचाया जा सकता है यह भी अभ्यास के दौरान राहत और बचाव की टीमो द्वारा प्रदर्शन कर बताया गया।NDRF और SDRF टीमो द्वारा पानी को लेकर आई आपदा में राहत और बचाव के लिए किए गए कार्यो को देखने के लिए गेपसागर झील पर बने घाट पर शहरवासियों का जमावड़ा लगा रहा।