गत वर्ष बडकली मेवात में सीएए,और एन आर सी के विरोधियों पर हुए मुकद्दमे के बाद  अब एक बार फिर जारी हुए नोटिस 

गत वर्ष बडकली मेवात में सीएए,और एन आर सी के विरोधियों पर हुए मुकद्दमे के बाद अब एक बार फिर जारी हुए नोटिस

मेवात विकास सभा के बैनर पर बीते साल हुए सीएए/एन आर सी के आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकद्दमों के ताल्लुक से नगीना थाना प्रभारी कि तरफ से शामिल ए तफ्तीश होने के लिए नोटिस जारी किए गए। इस बारे में आज इस सधंर्भ में सभी उन लोगों की एक मिटिंग बडकली चौक पर आयोजित हुई

आप को बता दें कि नोटिस के माध्यम से आज़ 10 फरवरी को थाना नगीना में पेश होने को कहा गया,इस मामले में सभी साथी बड़कली चौक पर इखट्ठे हुए जिस में आपसी मशवरा से तय हुआ कि इस मामले के सभी मुकद्दमे सीएए और एन आरसी आंदोलन कि संयोजक रही मेवात विकास सभा के सदस्य व पदाधिकारी अपने उपर लेंगे चूंकि सीएए और एन आररसी आंदोलन के संयोजक और आयोजन कर्ता मेवात विकास सभा सगंठन था जिस में काबिल ए जिक्र रमज़ान चौधरी, उमर मोहम्मद पाडला,सिद्दीक अहमद मेव, दीन मोहम्मद मामलिका,ऐडवोकेट सलामुद्दीन हाजी अल्ताफ आली एंव अन्य लोग मुकदमो में शामिल तफ्तीश रहेंगे

।इस के अलावा बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया था कि जिन दूसरे लोंगों एव युवाओं व उलेमा और बुजुर्गों पर इस ताल्लुक से मुकद्दमे पुलिस ने उस समय डराने धमकाने कि नियत से किए थे वो उन सभी का मुकद्दमों से नाम पुलिस प्रशासन खारिज करे इस लिए वो सभी लोगों को मुकदमों से दूर रहेंगे,वहीं इस बात पर

बैठक में नगीना पुलिस कि कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया कि धरना-प्रदर्शन कि देनिक रिपोर्टिंग करने वाले साबिर कासमी पर भी दो सगींन मुकद्दमे दर्ज किए गए थे

इस विषय पर आज किसान नेता रमजान चौधरी कि अध्यक्षता में एक विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और चर्चा के बाद उपरोक्त फैसला लिया गया

मेवात विकास सभा के उपरोक्त सभी लोगों के अलावा शिबली अरसलान व साबिर कासमी के एक प्रतिनिधि मंडल नगीना पुलिस थाना पहूंचा और थाना प्रभारी नगीना हरि सिंह से मुलाकात कर आज कि बैठक में हुए फैसले से थाना प्रभारी को अवगत कराया

इस अवसर पर थाना प्रभारी नगीना ने पुरी बात सुन कर कहा कि इस सिलसिले में आला अधिकारियों से बात करने के बाद बैहतर निर्णय लिया जाएगा

और कहा कि अगले फैसले से आप सभी को अवगत करा दिया जायेगा।आज कि बैठक में मुख्य तौर पर शामिल दीन मौहम्मद मामलीका सद्दीक अहमद मेव साबिर कासमी नाई नगंला मौलाना हसन मोहम्मद,हाजी सरदार,अब्दुल गफ्फार कटपुरी,रियाज,आलम,मुजफ्फर रिहान,नईम अकबर,शिबली अरसलान, आदि साथी मौजूद रहे।