चित्रकूट।।आजादी से अब तक बिजली न पहुचने पर भैसौंधा ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

आजादी से अब तक बिजली न पहुचने पर भैसौंधा ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चित्रकूट जनपद के कर्वी विकासखंड के अंतर्गत भैसोंधा के तिवारी के पुरवा का मामला है ,आजादी के बाद आज भी बिजली नही पहुंच सकी ।
मामला कर्वी विकासखंड के भैसोंधा ग्राम पंचायत का है जहां के तीरथ तिवारी,राम प्रकाश,कल्लू,फुलवा,नाथू रैकवार आदि ग्राम वासियों ने बताया कि पुरवा में आजादी के बाद से-केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना
घर-घर बिजली घर-घर पानी, घर घर सड़क में से एक है लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के चलते आज भी भैंसोंधा ग्राम के तिवारी के पुरवा में मात्र ट्रांसफार्मर व 11,000 हाईटेंशन तार ही मात्र शोपीस ही लगे हैं उनमें करंट नहीं है |
इसी क्रम में आज बिजली विभाग के खिलाफ भैसौंधा ग्रामवासियों ने दर्जनों लोगों की उपस्थिति में जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय को बिजली की समस्या पर ज्ञापन प्रस्तुत किया | ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने जिलाधकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया | जिसमें ग्राम के तीरथ तिवारी,कालू दर्जी , लल्लन तिवारी ,रामप्रकाश, अलखु, सज्जन, सियाराम , रामचंद, रामखेलावन, नाथू रैकवार, जगनन्दन रैकवार, हीरालाल, विजयपाल, शिवफुल रैकवार, जयगोपाल नामदेव, आदि स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे |
अब ग्रामीणों को जिलाधिकारी से ही न्याय की आस है |