रायबरेली: हरचंदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पोस्ता छिलका व अवैध तमंचा के साथ 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार !

रायबरेली: हरचंदपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पोस्ता छिलका व अवैध तमंचा के साथ 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार !

हरचंदपुर रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के दिशा निर्देश में चल रहे अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत हरचंदपुर पुलिस के नेतृत्व में गश्त के दौरान तीन युवकों को धर दबोचा जिनके पास से पिस्टल कारतूस, बाइक 1 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका बरामद कर ली है।
बताया जा रहा है कि हरचंदपुर पुलिस सुबह गश्त के दौरान गंगागंज के मझगवा क्रॉसिंग के पास जैसे ही पहुंची वहां एक बाइक पर तीन युवक संदिग्ध दिखे जिन्हें पुलिस ने रोका पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे पुलिस ने जैसे उनका पीछा किया जिसमें से बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर भी फायर झोंक दिया। तभी भाग रहे बदमाशों की बाइक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई अब तक पुलिस ने उन तीनों को धर दबोचा जिनके पास से दो 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस सहित 1 किलो 500 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका पुलिस ने बरामद कर लिया है वहीं अगर बदमाशों की बात करें तो पकड़े गए बदमाशों में भानु पासी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी कचौन्दा नानकारी थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली है जिसके ऊपर पहले से भी एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है वही उसके दो अन्य साथी राहुल यादव निवासी सुख्खा का पुरवा मजरे अत अजमतउल्ला गंज हरचंदपुर जनपद रायबरेली रोहित कुमार पूरे अनंत का पुरवा मजरे मर्दानपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली शामिल है। वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल नागेंद्र नाथ मिश्रा, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल देवेंद्र यादव, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल बृजमोहन, व हेड कांस्टेबल शिवकुमार शामिल थे थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया गश्त के दौरान तीन युवक संदिग्ध दिखे जिन्हे रोका गया लेकिन वह भागने लगे जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया लेकिन तब तक भाग रहे बाइक सवार बदमाशो की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया है और गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट सौरभ बाजपेई

9670650005 जुड़ने एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें