डूंगरपुर की सुंदरता का क्या कहना: विनीत ठाकुर

:अतिरिक्त पुलिस महानिदेशिका विनीता ठाकुर ने देखा डूंगरपुर का सौंदर्य

डूंगरपुर - प्रदेश पुलिस महकमे की अतिरिक्त महानिदेशिका विनीता ठाकुर दो दिन के भ्रमण के लिए डूंगरपुर शहर पहुंची। शनिवार को डूंगरपुर पहुंचने के बाद शाम को डूंगरपुर की स्वच्छता और सुंदरता का भ्रमण किया । ठाकुर ने डूंगरपुर की सुंदरता को बहुत सुंदर बताया और कहा की डूंगरपुर की स्वच्छता और सुंदरता को नगरपरिषद ने बहुत अच्छी तरह से प्रबंध करके रखा है इस कार्य के लिए में मन से डूंगरपुर की स्वच्छता और सुंदरता को सराहती हूं । ठाकुर ने कहा कि निश्चित डूंगरपुर ने स्वच्छता और सुंदरता में अपना नाम कमाया है,डूंगरपुर की सुंदरता की बात बहुत सुनी थी आज नजदीक से भी देख लिया,वास्तव में नगरपरिषद और शहरवासियों ने डूंगरपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में बहुत मेहनत की है। ठाकुर ने शहर के बर्ड सेंच्युरी,फतेह गढ़ी और गैप सागर झील का को देखा वहीं बर्ड सेंच्युरी पर सुंदर से पोधे और प्राकृतिक सौंदर्य को देख खुश हो गई और अपने फोन से बर्ड सेंचुरी की फोटो केद की। वहीं ठाकुर ने बर्ड सेंच्युरी पर सभी पोधो की जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार,उप अधीक्षक एस टी एससी सेल भोमाराम, कोतवाल दिलीप दान और नगरपरिषद के ठेकदारों डी पी गोयल,राकेश गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।