कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर शराब तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार


: करीब 3 लाख 7 हजार की शराब व वाहन के साथ फर्जी नम्बर प्लेट जब्त

डूंगरपुर।बिछीवाड़ा पुलिस ने 3 लाख 07 हजार की शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को एक आई 20 कार की डिग्गी में विभिन्न किस्मों की हरियाणा निर्मात अवैध शराब कीमत करीब तीन लाख 7 हजार की शराब सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। कार के ऊपर लगी गुजरात की फर्जी नम्बर प्लेट व अंदर रखी नम्बर प्लेट को जब्त किया। थानाधिकारी ने बताया कि शराब तस्करों के द्वारा आए दिन तस्करी के लिए नये नये तरीके अपनाये जाकर शराब तस्करी के प्रयास किए जा रहा है। लेकिन बिछीवाड़ा थाना पुलिस की अपने कार्य के प्रति सजगता, सतर्कता एवं पुल्स का मजबूत मुखबीर तंत्र होने की वजह से शराब तस्कर अपने मनसूबों में कामयाब नहींहो पा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रिजवान खान, हेड कानि विवेक सिंह,कानि लोकेंद्र सिंह, रिपुदमन सिंह, जितेंद्र,निवास,राजेश मौजूद थे।