तलवापारा मे बन रहे पीडीएस भवन में लगातार हो रहा भ्रष्टाचार जनप्रतिनिधियों की मिला भगत

बैकुण्ठपुर। ग्राम पंचायत तलवापारा में बन रहे पीडीएस भवन में लगातार मजदूरी भुगतान को लेकर भ्रष्टाचार चल रहा है। इस भ्रष्टाचार में सरपंच पति, सचिव व पंच पति के मिलिभगत से हो रह हैं। आपको बता दें कि शासन की मंशा रूप जहां नया ग्रामपंचायत बना है वहां पीडीएस भवन व ग्राम पंचायत भवन बनना है, पीडीएस भवन व ग्राम पंचायत भवन मनरेगा के तहत बनना है जिसमें ग्राम तलवापारा में भी पीडीएस भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जो मनरेगा के तहत बनाया जा रहा है। वहीं तलवापारा के पंच पति गणेश केशरवानी के द्वारा अपनी मनमर्जी से मस्टरोल भरा जा रहा है जबकि उक्त पीडीएस भवन में केवल चार लोग ही कार्य कर रहे थे। नवनिर्मित पीडीएस भवन में ऐसे लोगों का नाम मजदूरी में जोड़ा गया है जो धन - धान्य संपन्न हैं। तो कुछ लोग गंभीर बिमारी से ग्रसित है, कोई इतना बुजुर्ग हो चुका है कि वह अपनें घर से बाहर निकलनें मे असक्षम है। सुत्रों की मानें तो तलवापारा में नवनिर्मित पीडीएस भवन में कुछ ऐसे ही मजदूरों का नाम भरकर भेजा गया जो कार्य करने में असमर्थ हैं इस भ्रष्टाचार में सरपंच पति पंच पति व सचिव की मिलीभगत शामिल है ग्रामीणों में ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीडीएस भवन के कार्य में केवल 4 लोग ही कार्य करते हैं बाकी यहां कोई भी कार्य करने नहीं आता और जिन लोगों को मनरेगा में मजदूरी का नाम बताया गया है वह सब ही संपन्न परिवार तो कोई कार्य करने में असमर्थ हैं, जैसे संपत पनिका के नाम से मजदूरी भुगतान किया गया है जबकि उक्त संपत लगभग 80 वर्ष के हो चुके हैं एवं वह अपने घर से बाहर निकलने में भी असमर्थ हैं जिसके बाद भी उक्त व्यक्ति के नाम से मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया गया, ऐसे ही एक बुजुर्ग व्यक्ति रामधन साहू पिता शिवधारी साहू जो लकवा की बीमारी से ग्रसित हैं उसके नाम से भी मनरेगा मजदूरी बिल निकाल लिया गया। वही राहुल साहू पिता कृष्णा साहू यह युवक बाजारों में जाकर फाइबर के समान बेचने का कार्य करता है, राहुल साहू व पत्नी दोनों के नाम से 2660 रु. मजदूरी भुगतान मनरेगा से किया गया है। रोहित कुमार साहू पिता कृष्णा साहू एवं पत्नी के नाम से 2660 रु. मनरेगा से मजदूरी भुगतान किया गया जबकि रोहित साहू के द्वारा किराना दुकान व दवाई दुकान का संचालन किया जाता है। तलवा पारा में हो रहे पीडीएस भवन निर्माण में लगातार सरपंच पति पंच पति व सचिव की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसकीीी शिकायत भी जनपद कार्यालय मे की गई थी, जिसके बाद सरपंच सचिव को फटकार लगाया गया था। इतना ही नहीं पंच पति गणेश केशरवानी व उप सरपंच की फर्जी हाजिरी भरने के कारण विवाद भी हुआ था जिसके बाद भी लगातार यहां फर्जी किया जा रहा है। यहां हो रहे फर्जी हाजिरी के खेल में 2 से तीन पंच भी मिले हुए है, इस फर्जी हाजरी के खेल मे एक पंच के छोटे भाई की हाजरी भी लगाई गई है जिसे 2660 रु. का भुगतान किया गया है, यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ है, गणेश केशरवानी के द्वारा पंच का चुनाव हारनें वाले मीरा साहु व संतोष साहु के नाम से भी फर्जी हाजरी लगा कर 2660-2660 रु. निकाला गया है।