महीनो बाद भी पूरी नही हो पायी डाईग्नोस्टिक सेन्टर की जांच

हसनगंज �उन्नाव

महीनो बाद भी नही पुरी हुई डी0के0 डायग्नोस्टिक सेन्टर की जांच।

डी0के0 डायग्नोस्टिक �सेन्टर हसनगंज की शिकायत के बाद उपमुख्य चिकिसाधिकारी राजेश वर्मा ने जांच की थी जिसमे डी0के0 डायग्नोस्टिक सेन्टर पर डॉक्टर नही मिला था जिसके बाद डॉक्टर राजेश वर्मा ने सेन्टर प्रभारी से सी0सी0 टीवी रिकार्डिंग के साथ साथ सभी जरूरी कागजात लेकर अपने ऑफिस मे उपस्थित होने को कहा था पर महीनो बीत जाने के बाद भी अब तक डायग्नोस्टिक सेन्टर पर कोई कार्यवाही नही हुई जानकारो की माने तो अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की आवश्यक्ता होती है जो इनके पास नही है पर जांचे फिर भी लगातार हो रही है बिना डॉक्टर के हम आप को बता दे इनके सेन्टर मे एक मरीज के जांच कराने के बाद उसको जो बीमारी इन्होंने निकाली थी सच मे उसको वो बीमारी नही थी जब उसने वही जांच दूसरी जगह कराई तो पता चला कि डी0के0 डायग्नोस्टिक �सेन्टर द्वारा बनाई गई रिपोर्ट गलत है जिसके बाद इस सेन्टर की शिकायत की गई थी जिस पर जांच भी हुई पर महीनो बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई इससे साफ होता है कि पूरा स्वस्थ्य विभाग इस तरह से चलने वाले डायग्नोस्टिक सेन्टरो पर कितना महरबान है।

फिलहाल अपर मुख्य चिकिसाधिकारी डॉक्टर तन्मय कक्कड़ ने बताया इस डायग्नोस्टिक सेन्टर की जांच उपमुख्य चिकिसाधिकारी डॉक्टर राजेश वर्मा द्वारा की जा रही है यदि मुझे कोई शिकायत मिलती है तो इस सेन्टर मे कमिया पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

जबकि उपमुख्य चिकिसाधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कोविड-19 कि वैक्सीनेसन की वजह से कार्यवाही पूरी नही हो पाई है जल्द ही कारवाही पूरी की जाएगी।